एक्सप्लोरर
शख्स ने पहली पत्नी छोड़ दी, दूसरी पत्नी और दो बच्चों को मारकर घर में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के रतलाम में एक शख्स ने पहली पत्नी के इस्लाम अपनाने के दबाव के कारण उसे छोड़ दिया. वहीं जब दूसरी पत्नी और दोनों बच्चों को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और अपने घर में ही दफना दिया.
![शख्स ने पहली पत्नी छोड़ दी, दूसरी पत्नी और दो बच्चों को मारकर घर में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार Ratlam Crime News wife and two children buried them in house ann शख्स ने पहली पत्नी छोड़ दी, दूसरी पत्नी और दो बच्चों को मारकर घर में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/10d46d8deccf2aa17c28411fc1e0f94c1717068080028124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सांकेतिक तस्वीर
Source : ABP Live AI
Ratlam Crime News: रतलाम में एक रेलवे कर्मचारी से जब पहली पत्नी ने कहा कि वह इस्लाम अपना ले तो उसने पत्नी से को छोड़ दिया. इसके बाद वह लिव इन रिलेशन में एक अन्य महिला के साथ रहने लगा. कानूनी उलझन के चलते जब दूसरी पत्नी और उसके बच्चों के सरकारी दस्तावेज नहीं बन पाए तो फिर विवाद शुरू हो गया. इस विवाद ने तिहरे हत्याकांड को जन्म दिया. पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि विंध्यवासिनी कॉलोनी में रहने वाले सोनू तलवाड़ी ने पहली शादी अल्पसंख्यक वर्ग की नगमा नामक महिला के साथ की थी. सोनू ने पुलिस को बताया कि नगमा धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रही थी. इसी के चलते उसने पत्नी को छोड़ दिया. वहीं नगमा ने साल 2014 से न्यायालय में भरण पोषण का दावा लगा रखा है. इसके बाद वह निशा नाम की एक दूसरी महिला के साथ रहने लगा. उस महिला से उसे दो बच्चे हुए.
कुल्हाड़ी से काटकर की पत्नी और बच्चों की हत्या
सोनू रेलवे में गैंगमैन के पद पर पदस्थ है. इसी के चलते वह पहली पत्नी से तलाक लिए बिना दूसरी शादी नहीं कर सकता था. हालांकि दूसरी महिला साल 2014 से ही उसकी पत्नी के रूप में रह रही थी. दूसरी पत्नी निशा और उसके दो बच्चों अमन और खुशी के सरकारी दस्तावेज बनवाने को लेकर अक्सर उनके बीच विवाद होता था लेकिन यह विवाद इतना बढ़ जाएगा, किसी को एहसास नहीं था. डेढ़ महीने पहले विवाद के चलते सोनू ने अपनी पत्नी निशा और दोनों बच्चे अमन और खुशी को कुल्हाड़ी से काट दिया. इसके बाद दोनों बच्चों और पत्नी को अपने घर में ही दफना दिया और आराम से रहने लगा. उसके इस कृत्य में उसके दोस्त बंटी ने तीनों शव को गड्ढा खोदकर गाड़ने मदद की थी. पुलिस ने बंटी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
लोगों को कर रहा था गुमराह
रतलाम की दीनदयाल थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनू तलवाड़ी ने पहले तो दो बच्चों और पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद वह लोगों को गुमराह करने के लिए आस-पड़ोस के लोगों से पत्नी निशा और बच्चों के बारे में लगातार जानकारियां जुटा रहा था. वह लोगों को यह कह रहा था कि उसके बच्चे और पत्नी कहीं चले गए हैं. जब मकान से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने भी जब सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह पुलिस को भी इधर-उधर घूमाता रहा. जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह टूट गया. तीनों शव को डीएनए परीक्षण के लिए भेजा जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)