Ratlam News: 'शराब कड़वी निकली कलेक्टर साहब कार्रवाई कीजिए', शराबी की शिकायत पर जांच के आदेश
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से एक शराबी की शिकायत पर शराब कारोबारी पर आबकारी अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस आदेश की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.
MP News: शराबी की शिकायत पर रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने आबकारी अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. शराबी ने कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से शिकायत की, कि कलेक्टर साहब, हमने यह सोचकर महंगी शराब खरीदी थी कि हमें आनंद आ जाएगा लेकिन यह शराब तो कड़वी निकली है. इस अनूठी शिकायत को लेकर आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है.
जन सुनवाई के बाद जब कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी अपने दफ्तर में बैठे थे. उस समय एक शराबी शिकायती आवेदन लेकर उनके कक्ष में पहुंच गया. शराबी ने कहा कि उसने लक्कड़पीठा इलाके से शराब की महंगी बोतल खरीदी थी. शराब की बोतल जब दोस्तों के बीच रखी गई तो शराब कड़वी निकली शराबी ने यह भी आरोप लगाया कि दुकानदार ने उससे अधिक राशि वसूल की थी. इसके बाद कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिला आबकारी अधिकारी को बुलाकर जांच के निर्देश दिए. कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान बताया कि यदि शिकायत सही पाई गई तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शराब ठेकेदारों पर हो चुका है 26 लाख का जुर्माना
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि रतलाम जिले की 13 दुकानों पर 26 लाख रुपये का जुर्माना हो चुका है. कुछ शराब ठेकेदारों द्वारा महंगी दरों पर शराब बेची जा रही थी. इसके अलावा कुछ ठेकेदार कम कीमत पर भी शराब बेच रहे थे. शराब की कीमत का निर्धारण आबकरी विभाग द्वारा किया जाता है. यदि शराब महंगे या सस्ते दामों पर बेची जाती है, तो दोनों ही गलत है. ऐसे मामलों में 26 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है.
रतलाम जिले में आ चुके हैं नकली शराब के मामले
रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने इसलिए भी आबकारी विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं क्योंकि रतलाम जिले के नामली में नकली शराब के मामले सामने आ चुके हैं. नकली शराब पीने से कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है. इसी वजह से शराब की शिकायतों के मामले में अधिकारियों द्वारा सतर्कता बढ़ती जा रही है.
MP Politics: 'एमपी में लव जिहाद करना तो दूर नाम लेने वालों की भी कांप जाएगी', नरोत्तम मिश्रा का बयान