Ratlam News: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अमृत भारत स्टेशन योजना के विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए डीआरएम ने दो जिलों के स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार ने कई आवश्यक निर्देश भी जारी किए. खासतौर पर आधुनिकीकरण को लेकर किए जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.


पश्चिम रेलवे रतलाम के मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे यात्री सुविधा, विकासात्मक एवं सुरक्षा से संबंधित कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ रतलाम–सीहोर खंड के साथ ही साथ स्टेशन का निरीक्षण किया गया.






विभिन्न उपकरणों और कार्यप्रणाली क किया गया जांच
रजनीश कुमार ने रतलाम से सीहोर के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने शुजालपुर, सीहोर एवं अकोदिया स्टेशन पर सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की जांच की और स्‍टेशन मास्‍टर एवं अन्‍य कर्मचारियों से संरक्षित ट्रेन संचालन में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी ली.


इसके साथ ही रेल प्रबंधक ने सुरक्षा से संबंधित विभिन्न उपकरणों की कार्यशीलता की जांच भी की. मंडल रेल प्रबंधक रतलाम द्वारा टीएसएस(ट्रैक्शन सब-स्टेशन) सीहोर का निरीक्षण कर वहां के संबंधित कर्मचारियों से टीएसएस की उपयोगिता, उसकी कार्यप्रणाली, मरम्‍मत इत्यादि के बारे में जानकारी ली.


अमृत भारत स्टेशन योजना पर फोकस
स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान अमृत स्टेशन योजना के तहत शुजालपुर, सीहोर एवं अकोदिया रेलवे स्टेशन पर किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की तथा कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने और पाई गई अनियमितता को तत्काल समाधान हेतु निर्देशित किया. केंद्र सरकार द्वारा स्टेशनों के आधुनिकीकरण को लेकर अमृत स्टेशन योजना चलाई जा रही है. साल 2023 में इस योजना को शुरू किया गया था. 


इसके तहत यात्रियों की सुविधा के लिए देश भर के 1247 स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. सीहोर स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर मेलों एवं अन्‍य स्‍थानीय धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान स्टेशन पर आने वाली  भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा किये जा रहे भीड़ प्रबंधन के कार्यों एवं इंतजामों का भी जायजा लिया.


ये भी पढ़ें: 'क्या एमपी सरकार खुद को...', छतरपुर में हाजी शहजाद अली के घर बुलडोजर एक्शन पर बोले उमंग सिंघार