Ratlam News: शादी में तेज DJ बजाने से रोका तो थाने पहुंच गए दूल्हा-दुल्हन, बोले- '...तब तक नहीं लेंगे फेरे'
Ratlam Viral video: मध्य प्रदेश के रतलाम में डीजे बंद कराए जाने से दूल्हा-दुल्हन नाराज हो गए. इसके बाद वे आधी रात को थाने पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Ratlam Dulha Dulhan Dharna Viral video: शादी समारोह में डीजे को तेज आवाज में गाने बजाने से दो पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर रोके जाने के बाद दूल्हा-दुल्हन थाने में धरने पर बैठ गये. बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को थाने में विरोध प्रदर्शन में बैठे दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Ratlam News: एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को उस वक्त हुई, जब दो पुलिसकर्मी औद्योगिक पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित एक विवाह स्थल पर पहुंचे और वहां डीजे द्वारा तेज आवाज में बजाया जा रहा था जिसे पुलिस ने संगीत बंद करने को कहा.
जानकारी के मुतावीक, रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में चल रहे एक शादी समारोह के बीच दूल्हा-दुल्हन सहित मेहमान आधी रात को पुलिस थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए. दूल्हा दुल्हन और मेहमानों का आरोप था कि शादी समारोह में चल रहे डीजे को बंद कराने आए दो पुलिस जवानों ने महिलाओं से अभद्रता की.
पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन ने पुलिसकर्मियों पर आयोजन स्थल पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया और अपने परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस थाना पहुंचे और लगभग तीन घंटे तक वहां धरना दिया. पत्रकारों से बातचीत में दूल्हे अजय सोलंकी ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके परिवार की महिलाओं के साथ बदतमीजी की और शादी में बाधा डाली.
'कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे फेरे नहीं लेंगे'
दूल्हा-दुल्हन ने कहा कि जब तक दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे फेरे नहीं लेंगे. हालांकि, बाद में वे मान गये और फेरे लेकर शादी की सभी रस्में पूरी कीं. औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने बाद धरने पर बैठे सभी लोग शादी स्थल पर चले गए.
ये भी पढ़ें: MP Elections: कांग्रेस विधायक का BJP नेता कैलाश विजयवर्गी पर पलटवार, कहा- 'महिलाओं के कपड़े ही देखते हैं...'