MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम में बीती रात करीब 3 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ. यह हादसा पीएनटी कॉलोनी में हुई, जहां एक इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग के दौरान अचानक विस्फोट हो गया, जिससे भीषण आग लग गई. इस हादसे में गुजरात से अपने नाना के घर आई 10-11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.


बताया जा रहा हैं कि रात इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्जिंग पर लगाकर परिवार के लोग सो रहे थे. रात में लगभग 3 बजे करीब स्कूटी चार्ज हो रही थी, तभी स्कूटी से चिंगारियां निकली और ई - स्कूटी में अचानक आग लग गई. इसके बाद परिवार के लोगों ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया.


जैसे तैसे परिवार के लोगों को निकाला बाहर
हादसे के बाद फौरन आसपास के लोगों ने आग बुझानी शुरू की और परिवार के लोगों को बाहर निकलने का प्रयास शुरू कर दिया. वहां मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और जैसे तैसे परिवार के लोगों को बाहर निकाला.


उपचार के लिए भेजा गया रतलाम मेडिकल कॉलेज 
हालांकि 11 साल की बालिका अंदर ही फस गई थी, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक 11 वर्षीय बच्ची आग से झुलस गई थी. उपचार के लिए घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया. डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.


बता दें, शुक्रवार को परिवार ने छोटी बहन का जन्मदिन मनाया था और उसी रात सोने के बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक बच्ची अपनी मां के साथ नाना के घर आई थी. उन्हें रविवार सुबह ही वापस बड़ोदरा गुजरात जाना था. यह हादसा बताता है कि चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने का खतरा भी होता है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.


ये भी पढ़ें: यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर नगर पालिका परिषद में बैठक, जानिए क्यों है 6 जनवरी का इंतजार?