Ratlam News: रतलाम में गाय के सामने पेशाब करना एक व्यापारी को महंगा पड़ा. बोहरा व्यापारी के साथ कथित गौरक्षक में जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं उसकी टोपी उतरवाकर उसको पैरों तले कुचलवाया. इस पूरे मामले को लेकर माणक चौक थाना पुलिस ने कथित गौरक्षक के खिलाफ कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.


पीड़ित ने दी ये सफाई


माणक चौक थाना प्रभारी सचिन रावत ने बताया कि 27 जनवरी को त्रिपोलिया गेट इलाके में सैफुद्दीन पाटलीवाला नमक हार्डवेयर व्यापारी के साथ मारपीट की घटना हुई थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वीरेंद्र राठौर नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया. इस वीडियो को बतौर सबूत उपयोग किया गया है, जबकि आरोपी ने भी मारपीट करना स्वीकार किया है. 


पुलिस के मुताबिक आरोपी वीरेंद्र राठौर का कहना है कि सैफुद्दीन पाटलीवाला गाय के सामने पेशाब कर रहा था. इस बात को लेकर एतराज उठाया गया तो वह नहीं माना. इसी के चलते मारपीट की घटना हुई है. दूसरी तरफ फरियादी सैफुद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसने जानबूझकर यह कृत्य नहीं किया है. वह पेशाब कर रहा था, उसी समय गाय वहां से गुजर गई. गौरक्षक को ऐसा लगा कि वह जानबूझकर लघुशंका कर रहा है, इसी के चलते विवाद शुरू हुआ. फरियादी के मुताबिक उसने कान पकड़कर माफी भी मांग ली, मगर आरोपी मारपीट करता रहा. आरोपी की हर शर्त वह मानने के लिए तैयार हो गया था फिर भी वह हाथापाई करता रहा.


टोपी को कुचलवा कर बनाया वीडियो


कथित गौरक्षक वीरेंद्र राठौड़ ने बोहरा व्यापारी के साथ मारपीट का वीडियो बनवाया. यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी के लिए मुसीबत बन गया. वीडियो में साफ तौर पर यह देखा जा रहा है कि वीरेंद्र राठौर व्यापारी से उनके सिर की टोपी उतरवाकर पैरों से कुचलवाने के लिए दबाव बना रहा है. बोहरा व्यापारी ने एक दो बार टोपी को लात भी मारी लेकिन आरोपी संतुष्ट नहीं हुआ, उसने पैरों तले टोपी को पूरी तरह कुचलवाने के बाद ही व्यापारी को छोड़ा.


पुलिस ने व्यापारी को ढूंढा


पुलिस के मुताबिक घटना 27 जनवरी की है लेकिन FIR 29 जनवरी को दर्ज की गई है. बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हार्डवेयर व्यापारी सैफुद्दीन का पता लगाया और फिर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. व्यापारी इतना भयभीत था कि वह रिपोर्ट लिखाने के लिए भी तैयार नहीं था.


यह भी पढ़ें-


इस खदान से उगलेगा सोना, दो दशक से जारी है सोने की खोज


MP Congress News: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना, शिक्षा मंत्री के बयान पर भी किया ये पलटवार