Watch: अस्पताल में बिस्तर पर कुत्ते का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कसा तंज- मरीज नहीं...
Madhya Pradesh News: रतलाम के अस्पताल के बिस्तर पर सो रहे कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.
Ratlam Hospital Video: मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के एक अस्पताल के बिस्तर पर सो रहे कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हुआ, जिसके बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर चिंताजनक स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए निशाना साधा. रतलाम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर नानावरे ने बताया कि वह अवकाश पर हैं इसलिए इस घटना के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक ट्वीट में कहा कि बीजेपी के राज में कुत्तों को अच्छी नींद आ रही है जबकि अस्पतालों में मरीजों को बिस्तर नहीं मिल पा रहा है. सलूजा ने ट्वीट किया- "मध्यप्रदेश में भले मरीज़ों को बेड़ मिले या ना मिले लेकिन “श्वान “ तो बेड पर मस्त सोया हुआ है… तस्वीर रतलाम के अलोट की बतायी जा रही है… “बदहाल स्वास्थ्य सिस्टम"
मध्यप्रदेश में भले मरीज़ों को बेड़ मिले या ना मिले लेकिन “श्वान “ तो बेड पर मस्त सोया हुआ है…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) September 16, 2022
तस्वीर रतलाम के अलोट की बतायी जा रही है…
“बदहाल स्वास्थ्य सिस्टम” pic.twitter.com/mhqjdGNiEx
सलूजा ने किया ये दावा
सलूजा ने दावा किया कि वीडियो रतलाम जिले के आलोट के एक सरकारी अस्पताल का है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ चिंताजनक स्वास्थ्य व्यवस्था.’’ वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया - "रतलाम जिले के आलोट में सरकारी अस्पताल के बेड पर मरीज नहीं कुत्ते आराम कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में जंगलराज है, क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज है."
शवराज की भयावह तस्वीर :
— MP Congress (@INCMP) September 16, 2022
रतलाम जिले के आलोट में सरकारी अस्पताल के बेड पर मरीज नहीं कुत्ते आराम कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश में जंगलराज है,
क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज है। pic.twitter.com/ONbmiH8J91
Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में कल आएंगे आठ चीते, आस पास की जमीन की कीमतों में इजाफा