रतलाम का ज्वेलर्स 3 करोड़ का सोना लेकर फरार, मोबाइल फोन बंद, व्यापारियों ने दर्ज कराई शिकायत
Ratlam Fraud: रतलाम के चांदनी चौक क्षेत्र में सोना चांदी का व्यापार करने वाला जीवन सोनी नामक एक व्यापारी 4 किलो सोना लेकर फरार हो गया है. व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
MP News: सोने के बढ़ रहे दाम के बीच रतलाम के सात व्यापारियों को चूना लगाकर सर्राफा बाजार का एक व्यापारी फरार हो गया है. इस मामले में व्यापारियों ने पुलिस में शिकायत की है. पुलिस व्यापारी का पता लगाने की कोशिश कर रही है. व्यापारी की स्कूटर पुलिस ने बरामद कर ली है.
रतलाम के चांदनी चौक क्षेत्र में सोना चांदी का व्यापार करने वाला एक व्यापारी फरार हो गया है. व्यापारी का नाम जीवन सोनी बताया जा रहा है. पुलिस ने लापता हुए व्यापारी की स्कूटर रतलाम के चौपाल सागर के पास से बरामद की है. माणक चौक थाना पुलिस का कहना है कि चांदनी चौक के समय भाविका ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित करने वाला जीवन सोनी (पिता राधेश्याम सोनी) लापता है.
इस मामले में सराफा बाजार के व्यापारियों जीवन सोनी के खिलाफ लगभग 4 किलो सोना लेकर फरार होने की शिकायत की है. जीवन सोनी के लापता होने के बाद दुकान के कर्मचारियों की जानकारी नहीं मिल पा रही है. व्यापारियों को आशंका है कि जीवन सोनी ने सभी को विश्वास में लेकर उन्हें चुना लगाया है. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि जीवन सोनी का पता चलने के बाद ही बाकी जानकारी मिल पाएगी.
व्यापारी का मोबाइल भी बंद
सर्राफा व्यापारी जीवन सोनी से बाजार के कई व्यापारियों के सोने चांद चांदी का व्यापार था. बाजार में व्यापारी एक दूसरे को सोने चांदी के व्यापारी ज्वेलरी का आदान-प्रदान करते रहते हैं. सीएसपी अभिनव वारंगे के मुताबिक मामले की शिकायत मिली है. इस मामले में आगे जांच की जा रही है. बताया जाता है कि व्यापारी जीवन सोनी से दूसरे व्यापारियों ने संपर्क करने के लिए फोन लगाया तो मोबाइल भी बंद मिला. मोबाइल के आखिरी लोकेशन रतलाम की ही बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: एमपी में श्रीराम पथगमन को लेकर मुख्य सचिव ने बनाई समिति, नर्मदा के आसपास नियम पालन पर सख्ती