Ratlam News Today: निलंबित उचित मूल्य की दुकान को बहाल करने के लिए कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने 15000 रुपये की रिश्वत मांगी. इसके बाद दुकान संचालिका के पति ने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी. 


शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में रिश्वतखोर कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.


निलंबन हटाने के लिए मांग रहा था रिश्वत
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि रतलाम जिले के अरनिया गुर्जर पिपलोदा में रहने वाले देवी सिंह गुर्जर ने शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी पार्वती देवी के नाम पर भोलेनाथ स्वस्थ सहायता समूह को उचित मूल्य की दुकान आवंटित हुई थी. 


लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि किसी कारण से इस दुकान को निलंबित कर दिया गया है. दुकान को दोबारा बहाल करने के लिए रतलाम जिले के जावरा के कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रेम कुमार अहिरवार के जरिये 15000 रुपये रिश्वत मांगी जा रही है. 


आरोपी को पकड़ने के लिए बिछाया जाल
पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के मुताबिक, इस शिकायत की जब जांच की गई तो शिकायतकर्ता को सही पाया गया, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने आठ कर्मचारियों और अधिकारियों के दल को गठित को कनिष्ठ खाद्य अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. 


मामले का खुलासा करते हुए उज्जैन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार (14 अगस्त) की सुबह कनिष्ठ खाद्य अधिकारी प्रेम कुमार अहिरवार को 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए उनके शासकीय आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. 


'लोकायुक्त पुलिस को देख उड़े होश'
लोकल पुलिस के जांच अधिकारी निरीक्षक दीपक शैजवार ने बताया कि फरियादी देवी सिंह गुर्जर की 4000 रुपये के रिश्वत लेते देखकर घर से बाहर निकाला और उसने इशारा कर दिया. इसके बाद लोकायुक्त पुलिस के दल ने अंदर छापा मार कार्रवाई की. 


जांच अधिकारी निरीक्षक दीपक शैजवार ने बताया कि जब कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रेम कुमार अहिरवार ने घर में अचानक घुसे लोगों से पूछा कि आप कौन है? तो अधिकारियों ने जवाब दिया हम लोकायुक्त पुलिस के अधिकारी हैं, इतना सुनकर रिश्वतखोर प्रेम कुमार के होश उड़ गए. 


ये भी पढ़ें: Chhindwara: गर्लफ्रेंड से मिलने पश्चिम बंगाल गया था युवक, लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट