Ratlam News: जयपुर में धमाके की साजिश रचने में लिप्त पाए गए आतंकियों के मकानों पर बुलडोजर चला दिया गया है. रतलाम में जिला प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में मकानों को जमींदोज कर दिया. आतंकियों के कुछ अन्य साथियों की अभी भी रतलाम पुलिस  (Ratlam Police) को तलाश है. जयपुर  (Jaipur) एटीएस (ATS) की गिरफ्त में आए तीनों बदमाशों के मकानों पर भी एक-दो दिनों में बुलडोजर चला दिया जाएगा.


जयपुर ले जा रहे थे विस्फोटक
रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि जयपुर एटीएस ने जुबेर, अल्तमश और सैफुल्ला नामक तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी विस्फोटक सामग्री को जयपुर की ओर ले जा रहे थे. इस मामले में पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह विस्फोटक सामग्री तीनों को रतलाम के रहने वाले इमरान, अमीन पावड़ा और अमीन खान उर्फ पटेल ने मुहैया कराई थी. 




इनके मकान भी गिराए जाएंगे
रतलाम जिला प्रशासन के सहयोग से इमरान के मकान और पोल्ट्री फॉर्म पर बुलडोजर चला दिया गया है, जबकि अमीन पावड़ा और अमीन पटेल के मकान पर भी कार्रवाई की जा रही है. तीनों आरोपी कट्टरपंथी होने के साथ-साथ अल सुफा संगठन से जुड़े हुए थे. आरोपियों के मकान और अन्य स्थानों पर बुलडोजर चलाने के बाद राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में जुबेर, अल्तमस और सैफुल्ला के मकानों को भी जमींदोज किया जाएगा. 


MP News: मध्य प्रदेश में बढ़ाए गए बिजली के दाम, जानें- कितना अधिक खर्च करना पड़ेगा और नई दरें कबसे होंगी लागू?


कहां से लाया था आरडीएक्स ?
आरोपियों के पकड़े जाने के बावजूद अभी तक इस बात से पर्दा नहीं उठ पाया है कि आरडीएक्स रतलाम कहां से पहुंचा था? आरोपी जुबेर, अल्तमस और सैफुल्ला विस्फोटक सामग्री और टाइमर राजस्थान में स्लीपर गैंग को देने वाले थे. इसके पहले ही राजस्थान एटीएस ने पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस मामले में राजस्थान एटीएस और मध्य प्रदेश की एटीएस लगातार जांच पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि अभी पुलिस अधिकारियों द्वारा औपचारिक रूप से महत्वपूर्ण जानकारियां साझा नहीं की जा रही है. 


विदेश जाने वाले थे
आतंकी साजिश के मामले में पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पुलिस विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक दो के विदेश जाने की भी जानकारी मिली है. बताया जाता है कि एक दो आरोपी सऊदी होकर भी आए हैं.


MP News: आगामी 2 मई से लाडली लक्ष्मी उत्सव योजना की होगी शुरुआत, अब तक 43 लाख बेटियों को मिला लाभ