Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक हैरान करन देने वाला दुर्लभ मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने दो सिर और तीन हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे के दोनों सिर एक ही धड़ से जुड़े हुए हैं. तीसरा हाथ दोनों सिर के पास पीछे की तरफ है. उसे इंदौर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है ताकि उसकी ठीक से देखभाल हो सके. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा बहुत कम होता है. इस तरह के बच्चों की मौत या तो गर्भ में ही हो जाती है या जन्म लेने के 48 घंटों बाद उनकी मौत हो जाती है.
डॉक्टर ने क्या कहा
बाल चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. ब्रजेश लाहोटी ने बताया कि, पैदा हुए बच्चे के 2 सिर, 3 हाथ और 2 पैर हैं. उन्होंने इसे एक तरह की जटिल बीमारी बताया. उन्होंने बताया कि, बच्चा अभी अस्पताल में भर्ती है और अभी खतरे से बाहर नहीं है. ऐसी स्थिति में बच्चे ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाते हैं. इस बच्चे का वजन 3 किलो 100 ग्राम है. इसे डिसेफेलिक पैरापैगस कहा जाता है जो आंशिक रूप से जुड़ने का एक दुर्लभ रूप है. बच्चा सपोर्ट सिस्टम पर है.
बचने की कितनी उम्मीद होती है
इस बच्चे को जावरा की रहने वाली महिला शाहीन ने जन्म दिया है. बच्चे की मां अभी रतलाम के जिला अस्पताल में ही भर्ती है. घर वाले बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं और उसके बचने के लिए दुआ कर रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक सर्जरी के बाद भी ऐसे बच्चों के बचने की उम्मीद बहुत कम होती है. ऐसे मामलों में 60-70 प्रतिशत बच्चे नहीं बच पाते हैं.
Indore Rozgar Mela: इंदौर में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन, जानें कितने उम्मीदवारों का हुआ चयन?