Ratlam: आतंकियों का पर्दाफाश होने के बाद एक्शन में रतलाम पुलिस, 30 अप्रैल से पहले कर लें ये काम नहीं दो दर्ज होगा केस
Ratlam News: एसपी ने बताया कि पूरे जिले में मकान मालिक-किराएदार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत मकान मालिक को किराएदार और नौकर की जानकारी संबंधित थाने पर देना जरूरी है.
Ratlam News: जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकियों का पर्दाफाश होने के बाद अब मध्य प्रदेश पुलिस सूक्ष्म स्तर पर भी गैर कानूनी गतिविधि संचालित करने वालों पर नजर रख रही है. इसके लिए कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं. रतलाम में एसपी ने नौकर और किराएदार की 30 अप्रैल तक सूचना देने का आदेश जारी कर दिया है. इसके बाद बड़ा अभियान चलाकर छानबीन की जाएगी. हालांकि यह अभियान चलाने का आदेश पुलिस मुख्यालय से पूर्व पूरे मध्य प्रदेश के लिए जारी हुआ है.
कई आतंकी हुए थे गिरफ्तार
गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस ने रतलाम के सैफुल्ला, अल्तमस, जुबेर, अमीन फावड़ा सहित आधा दर्जन आतंकियों को गिरफ्तार कर जयपुर में धमाके की साजिश रचने का पर्दाफाश किया था. इसके बाद यह खुलासा हुआ कि सभी आरोपी अलसुफा नामक आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे और वे लंबे समय से प्लानिंग कर रहे थे. इसके बाद रतलाम सहित आसपास के इलाकों में अलसुफा से जुड़े लोगों की तलाश की गई.
अभियान चलाया जा रहा
रतलाम पुलिस ने 35 लोगों की सूची बनाकर जब पड़ताल शुरू की तो कुछ लोगों की सीधे तौर पर कोई संलिप्तता नहीं मिली. इसके अलावा कुछ लोग अभी भी रतलाम से फरार हैं. रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पूरे जिले में मकान मालिक-किराएदार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत मकान मालिक को किराएदार और नौकर की जानकारी अनिवार्य रूप से संबंधित थाने पर देना जरूरी है.
30 अप्रैल तक जानकारी मांगी गई
एसपी ने कहा, 30 अप्रैल तक जानकारी संबंधित थाने पर पहुंच जानी चाहिए. इसके बाद पुलिस अपनी ओर से छानबीन करेगी. यदि कोई मकान मालिक या दुकानदार जानकारी नहीं देता है तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा किया जाएगा.
इन बिंदुओं पर मांगी जा रही जानकारी
रतलाम पुलिस ने जानकारी देने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों व्यवस्थाएं की है. मकान मालिक और दुकानदार से किराएदार और नौकरों के बारे में नाम, पते, पहचान पत्र, पूर्व में अपराध में लिप्त होने की जानकारी के साथ-साथ पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में भी पूछा जा रहा है. पुलिस को आशंका है कि नौकर और किराएदर के रूप में छिपे कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग सामने आ सकते हैं. इनमें आतंकियों के शामिल होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
पुलिस हेड क्वार्टर से भी हैं आदेश
पुलिस मुख्यालय भोपाल ने पूरे मध्य प्रदेश में 1 महीने का अभियान चलाने के आदेश 30 मार्च को जारी किए हैं. इसके तहत मकान मालिक और किरायेदारों के संबंध में जानकारी हासिल की जानी है. इस बात की पुष्टि रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने भी की है. पुलिस विभाग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आदेश को लेकर प्रदेश के दूसरे जिलों में भी अभियान चलाए जा रहे हैं मगर संवेदनशील और हाल ही में हाईलाइट हुए जिलों में अभियान को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है.