Ratlam News: CM शिवराज सिंह चौहान के रोड शो में सांसद गुमान सिंह डामोर की अचानक बिगड़ी तबियत, चक्कर आने से गिरे
MP Local Body Election: सांसद को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाइयां दीं. इसके बाद वे फिर रोड शो में शामिल हो गए.
Madhya Pradesh urban body elections: मध्य प्रदेश में 13 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होने वाला है. इसे देखते हुए प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेता दमखम लगा रहे हैं. रतलाम में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के साथ रोड शो में शामिल हुए सांसद गुमानसिंह डामोर (Ratlam MP Guman singh Damor) की अचानक तबियत बिगड़ गयी. बीच रोड शो से उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां दीं. इलाज के बाद सांसद गुमान सिंह वापस रोड शो में शामिल हो गए.
खराब हुई तबियत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रतलाम में नगर निगम चुनाव में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और सभा करने आए थे. रोड शो में खुली जीप में बने रथ पर मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चेतन्य कश्यप, बीजेपी महापौर प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल, बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा थे. रोड शो साक्षी पेट्रोल पंप से शुरू होकर जब बाजार में पहुचा तभी अचानक सांसद गुमान सिंह डामोर की तबियत बिगड़ गई. इसके बाद रोड शो को रोका गया और जिला चिकित्सालय में सूचना दी गयी.
तबियत बिल्कुल ठीक
सांसद को जीप से उतारकर तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाइयां दीं. स्वास्थ परीक्षण के बाद सांसद फिर रोड शो और आमसभा में शामिल हो गए. फिलहाल सांसद की तबियत बिल्कुल ठीक है और वह जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ बैठकर जिला पंचायत अध्यक्ष कौन बनेगा इस पर चर्चा कर रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.
सांसद ने क्या कहा
सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि, मैं चक्कर खाकर नहीं गिरा थोड़ी थकान हो गयी थी. पिछले 25 तारीख से लगातार चुनाव में भागदौड़ हो रही है. मैं केवल दो से तीन घंटे ही सो पा रहा हूं. मैं डॉक्टर के पास भी गया लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया, सब नार्मल है. मैं वापस रोड शो और आम सभा में रहा और सीएम को हेलीपैड तक छोड़कर आया हूं.