Ratlam Mayor Controversial Statement: मध्य प्रदेश में रतलाम नगर निगम के मेयर प्रहलाद पटेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. रतलाम के मेयर ने कहा है कि बीजेपी को वोट देते समय मुस्लिम समाज के लोगों के हाथ कांपते हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये बयान शेयर किया जा रहा है.
रतलाम नगर निगम के मेयर प्रहलाद पटेल ने आगे कहा, ''जो देश की मिट्टी से प्यार करता है वो 'जय हिंद' बोलता है, वो हिंदू मुस्लिम या किसी भी वर्ग से हो. जो देश की मिट्टी से प्यार नहीं करता और जो जय हिंद नहीं बोलता वो गद्दार हैं और गद्दारों को बख्शा नहीं जाएगा.''
बीजेपी किसी वर्ग के साथ भेदभाव नहीं करती- प्रहलाद पटेल
उन्होंने कहा, ''आपस में सभी को भाईचारे से रहना चाहिए. आज कल कुछ धर्म गुरु नफ़रत फैला रहे हैं. वो लोगों के दिलों में नफ़रत डाल रहे हैं. बीजेपी किसी वर्ग के साथ भेदभाव नहीं करती है. बीजेपी सरकार की जितनी योजनाएं चल रही हैं, सभी में मुस्लिम लोग पात्र हैं. किसी भी वर्ग को किसी योजना से वंचित नहीं किया गया.''
क्लीनिक का शुभारंभ करने के दौरान बयान
दरअसल, महापौर प्रहलाद पटेल रतलाम के एक वार्ड में एक क्लीनिक का शुभारंभ करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने पहले बीजेपी के कामों की तारीफ की. इसके बाद उन्होंने कहा कि हाल ही में मुस्लिम समुदाय के काफी लोग बीजेपी से जुड़े हैं. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए तमाम बीजेपी सरकार की योजनाएं गिनवाई.
BJP को वोट देने में मुस्लिमों के हाथ कांपते हैं-प्रहलाद पटेल
इस बीच उन्होंने कहा कि बीजेपी ने योजनाओं का लाभ देने में कभी भी मुस्लिम समाज के साथ कोई भेदभाव नहीं किया, तो फिर चुनाव के वक्त मुस्लिम समाज को बीजेपी को वोट देने में हाथ क्यों कांप जाते हैं? वोट देते समय हाथ नहीं कांपना चाहिए ना.
भारत में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित-प्रहलाद पटेल
मेयर प्रहलाद पटेल ने आगे कहा, ''आपने कई सालों तक कांग्रेस पार्टी का शासन देखा है और अब बीजेपी का देखिए. बीजेपी किसी के साथ भेदभाव नहीं करती सबको साथ लेकर चलती है. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सुरक्षित मुसलमान लोग भारत में हैं. पूरी दुनिया के किसी देश में मुस्लिम इतना सुरक्षित नहीं, जितना सुरक्षित भारत में है.''
रतलाम से अफसर खान की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: 'वार रुकवाने वाले खाद क्यों नहीं मंगवा सकते?' कृषि मंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज