MP News: मध्य प्रदेश के एकमात्र निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार (Kamleshwar Dodiyar) की मुसीबत बढ़ गई है. उनके खिलाफ मेडिकल स्टोर संचालक ने ब्लैकमेलिंग, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
रतलाम जिले की सैलाना सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों को हरा कर कमलेश्वर डोडियार ने विधायक की कुर्सी हासिल की थी. हालांकि कुछ ही महीने में वह विवादों में घिर गए हैं. रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने बताया कि उनके खिलाफ बजाना के एक मेडिकल स्टोर संचालक ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है. 24 फरवरी को मामला संज्ञान में आया था, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए. मेडिकल स्टोर संचालक तपन राय की शिकायत सही निकली. इसके बाद ब्लैकमेलिंग सहित तमाम धाराओं में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि विधायक कमलेश्वर डोडियार द्वारा मेडिकल स्टोर संचालक को धमकाकर उनसे अवैध वसूली की कोशिश की जा रही थी. मेडिकल स्टोर संचालक का कहना है कि विधायक उनसे एक करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे.
विधायक ने दी यह सफाई
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह गलत हैं. मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा लगातार गैरकानूनी काम किए जा रहे थे. उनके द्वारा लंबे समय से अवैध रूप से अस्पताल भी संचालित किया जा रहा था. जिसमें वह छोटे ऑपरेशन भी करते थे. इसके अलावा उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालक पर गर्भपात करने का आरोप भी लगाया. विधायक का कहना है कि चार दिन पहले मेडिकल स्टोर संचालक उनके पास 20 लाख रुपए देने की पेशकश करने आया था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया और अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को बंद करने की हिदायत दी.
विधानसभा अध्यक्ष को लिखा जाएगा पत्र
रतलाम पुलिस अधीक्षक के मुताबिक विधायक की गिरफ्तारी को लेकर सभी प्रकार की कानूनी औपचारिकताएं निभाई जाएंगी. उन्होंने यह भी बताया कि विधायक कमलेश्वर के खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया, वह गैर जमानती है. ऐसे में कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के पास विधायक के खिलाफ वसूली के तमाम सबूत हैं.
य़े भी पढ़ें- MP News: 'मैं आज स्पष्ट करता हूं कि मैं और कमलनाथ...', BJP में जाने की अटकलों पर बोले नकुलनाथ