Ratlam News: रतलाम में पिछले दिनों अल्पसंख्यक वर्ग के धार्मिक मामले से जुड़ा एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद रतलाम में जमकर प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान सर तन से जुदा का नारा भी लगाया गया था. रतलाम पुलिस ने इस नारे को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है.


गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वर्ग विशेष के धार्मिक मामले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. इस घटना के बाद कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सर तन से जुदा का नारा भी बुलंद किया गया. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के मुताबिक उक्त मामले में सीसीटीवी कैमरे और अन्य माध्यमों से उपद्रवियों की तलाश की जा रही है.


 रतलाम एसपी के मुताबिक इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान करने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है. हालांकि कुछ आरोपियों की पहचान भी की जा रही है.


इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है. यहां पर जो भी देश विरोधी कार्यों में लिप्त होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रतलाम के मामले में भी मुकदमा दर्ज करने के निर्देश देने के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही करने के आदेश भी दे दिए गए है. पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. इसके बाद जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी.


रतलाम से पकड़ा चुके हैं आतंकी


राजस्थान में हुई आतंकी घटना को लेकर रतलाम में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. रतलाम में कई बार एनआईए की टीम भी छापा मार चुकी है. पुलिस कप्तान के मुताबिक जिन लोगों ने सर तन से जुदा के नारे लगाए हैं, उनकी तलाश में छापा मार करवाई भी की जा रही है. पुलिस द्वारा सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश करने वाले पुराने बदमाशों पर भी निगाह रखी जा रही है. बताया जाता है कि इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. हालांकि पुलिस अभी औपचारिक रूप से खुलासा करने को तैयार नहीं है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan MP Weather Today: राजस्थान-एमपी में बारिश पर ब्रेक! उमस और गर्मी ने किया बेहाल, जानें- मौसम अपडेट