Murder Case in Ratlam: रतलाम में कांग्रेस नेता अज्जू शेरानी की बहन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्याकांड को घर में ही अंजाम दिया गया. मामले में पुलिस को मृतका के भतीजे की तलाश है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि आज सुबह 11 बजे स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के आनंद नगर में गोली चलने की सूचना मिली थी. घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बाद में महिला की पहचान शाहीन पति अकील खान निवासी मनावर जिला धार के रूप में हुई.


कांग्रेस नेता की बहन की गोली मारकर हत्या


परिजनों ने बताया कि विवाह समारोह में शामिल होने के लिए शाहीन मनावर से रतलाम आई थी. घटना के बाद शाहीन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. खबर फैलने के बाद अस्पताल में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लग गया. पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मुताबिक स्टेशन रोड थाना पुलिस ने धारा 302 का अपराध दर्ज कर लिया है. मामले में एक संदेही की तलाश की जा रही है. पुलिस विभाग के सूत्रों का कहना है कि मृतका का भतीजा नावेद घटना के बाद से ही लापता है. नावेद के सामने आने से स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है. घटना की अन्य पहलुओं से भी जांच की जा रही है. 


Khargone Communal Violence: खरगोन हिंसा के आरोपी का घर तोड़ने पर हाई कोर्ट ने मांगा मध्य प्रदेश सरकार से जवाब, याचिकाकर्ता ने लगाए हैं ये आरोप


हथियार चेक करने के दौरान चल गई गोली


बताया जा रहा है कि हथियार चेक करते समय गोली चल गई. अभिषेक तिवारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि नावेद नामक युवक घटना में संदिग्ध है और तलाश की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि वारदात घर के अंदर हुई है इसलिए आरोपी भी करीबी ही है. पुलिस कप्तान ने आरोपियों की संख्या के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि हत्यारा एक ही है.


Indore News: इंदौर में 'विश्वास' जीतकर 2 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी रांची से गिरफ्तार, लखनऊ में भी चल रहा है केस