Ratlam News: रतलाम में युवक को फेसबुक पर युवती से दोस्ती करना महंगा पड़ गया. फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती व्हाट्सएप पर चैटिंग तक पहुंच गई. आरोप है कि युवती ने अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेलिंग की वारदात को अंजाम दिया. मामले की जांच दीनदयाल थाना पुलिस कर रही है. साइबर ठगी का पर्दाफाश होने से नेटवर्क के खुलासा होने की उम्मीद है. दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने फेसबुक पर युवती से दोस्ती कर ली. डीपी पर खूबसूरत लड़की का फोटो लगा हुआ था. दोस्ती के पीछे युवती का आकर्षण कारण बना. फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती व्हाट्सएप पर चैटिंग तक पहुंच गई. दोनों ने एक दूसरे को नंबर आदान प्रदान कर दिए. 19 दिसंबर से व्हाट्सएप पर चैटिंग का सिलसिला चलता रहा.


इस दौरान युवती ने अश्लील वीडियो बना लिया. मामले के समझने तक युवक युवती के जाल में फंस चुका था. युवती ने खुद के कपड़े उतार कर युवक के साथ अश्लील वीडियो बनाया. वीडियो युवक के लिए गले की फांस बन गया. वीडियो बनने के बाद युवती ने ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू किया. रुपए की मांग पर युवक ने 2000 ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए.


अश्लील वीडियो के नाम पर युवती ने लगाया चूना


यूट्यूब पर वीडियो लोड करने की धमकी से रुपयों की मांग की जाने लगी. युवक ने दीनदयाल नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि जिस नंबर से अश्लील वीडियो और चैटिंग की वारदात को अंजाम दिया गया, उस नंबर पर रुपए ट्रांसफर नहीं करवाए गए.


पुलिस के मुताबिक रुपए ट्रांसफर करवाने के लिए एक अलग नंबर का इस्तेमाल किया गया. दोनों नंबर ट्रूकॉलर पर अलग-अलग नाम दिख रहे हैं. पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले लोगों से सोच समझकर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि साइबर ठगों से बचने के लिए गोपनीय पासवर्ड और अन्य दस्तावेज सोशल मीडिया पर शेयर न करें. साइबर ठगी की वारदात होने पर सूचना तुरंत पुलिस को दें. 


UP Elections 2022: Barabanki की इस मजार पर पहुंचते हैं राजनेता, एकसाथ मत्था टेकते हैं हिंदू और मुस्लिम


UP ELections 2022: Barabanki की जनता इस बार किसको देगी सत्ता और किसका काटेगी पत्ता? ये है लोगों की राय