Ratlam Viral Letter News: राज्य के रतलाम में शहर काजी के शहर बंद के आव्हान का एक पत्र जारी हुआ. जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में खलबली मच गई. वरिष्ठ अधिकारियों के अल्टीमेटम के बाद शहर काजी ने फरमान वापस ले लिया. 


दरअसल सोशल मीडिया पर रतलाम के शहर काजी मोलवी सैयद काजी अहमद अली का एक पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस पत्र में उल्लेख था कि त्रिपुरा में जिस तरीके से अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को परेशान किया जा रहा है, उसके विरोध में 19 नवंबर को रतलाम शहर बंद रहेगा. इस पत्र में यह भी उल्लेख किया गया था कि कोई भी ऑटो, मैजिक बस आदि वाहन चालक भी अपने वाहनों को खड़ा रख विरोध प्रदर्शन में शामिल हो.


अब यह यह पत्र जैसे ही सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ उसके बाद रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने शहर काजी मौलवी सैयद काजी अहमद अली के साथ बैठक की. इस बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से अल्टीमेटम दिया कि अगर बंद के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता फैलती है या फिर सांप्रदायिक सौहार्द पर फर्क पड़ता है तो इसकी समझ जिम्मेदारी बंद का आह्वान करने वालों की रहेगी. इस अल्टीमेटम के बाद शहर काजी ने बंद का आह्वान वापस ले लिया.


इसको लेकर भी एक पत्र सोशल मीडिया पर जारी किया गया. शहर काजी ने चर्चा के दौरान बताया कि उन्होंने बंद का आह्वान जरूर किया था मगर अधिकारियों से बातचीत और उनके सख्त रवैया के बाद अभी बंद का आह्वान वापस ले लिया है.


दूसरे प्रदेश की घटना थी, माहौल खराब नहीं होने देंगे- एसपी

 

रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि लोकतांत्रिक खरीद के तरीके से प्रदर्शन करने का सबका अधिकार है, मगर ज्ञापन देकर भी अपनी बात को पहुंचाया जा सकता है. इस तरीके से सोशल मीडिया पर पत्र वायरल कर शेयर बंद कराने की की अपील करना गलत है. बंद का हवन करने वालों के साथ बैठक की गई और स्पष्ट रूप से कहा गया कि अगर बंद के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी होती है तो उसकी जिम्मेदारी आह्वान करने वालों की रहेगी. इसके बाद बंद वापस ले लिया गया है. 

 

कलेक्टर व एसपी ने जारी किया वीडियो

 

रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के साथ-साथ जिलाधीश कुमार पुरुषोत्तम ने भी वीडियो जारी कर शहर काजी के बंद के आह्वान को लेकर कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि अगर कोई जोर जबरदस्ती कर बंद करवाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों के सख्त रवैया भारत बंद का आह्वान वापस ले लिया गया.

 

यह भी पढ़ें-