Ratlam News: रतलाम में एक चाबी से 30 बाइक के ताले खोलने का हुनर देखकर पुलिस अधिकारी भी चौंक गए. एक ऐसा ही चोर रतलाम पुलिस के हाथ लगा है, जो 25 साल की उम्र में चोरी की 50 वारदातों को अंजाम दे चुका है. रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि शहर में लगातार वाहन चोरी की वारदातों की शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस चेकिंग अभियान के तहत स्टेशन रोड थाना पुलिस ने शुभम डामोर निवासी शिवगढ़ को पकड़ा. जब उससे वाहन के दस्तावेज मांगे गए तो उसने आनाकानी करना शुरू कर दी. इसके बाद शुभम को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.


निशानदेही पर चोरी की 30 बाइक जब्त


शुभम ने चोरी की वारदात कबूल कर ली. इसके बाद जब बाइक बारामदगी का सिलसिला शुरू हुआ तो पुलिस के हाथ पैर फूल गए. पुलिस ने रतलाम शहर के ज्यादातर जगहों के साथ-साथ जावरा, मंदसौर आदि क्षेत्र के थानों की बाइक भी शुभम की निशानदेही पर बरामद की है. आरोपी से 30 मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जिनकी कीमत 20 लाख रुपए आंकी जा रही है.


उम्र से दोगना चोरी का आंकड़ा


रतलाम एसपी गौरव तिवारी के मुताबिक आरोपी 25 वर्षीय शुभम के खिलाफ चोरी के 50 मामले दर्ज हैं. आरोपी की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है. इसके अलावा पुख्ता दस्तावेजी कार्रवाई भी की जा रही है ताकि आरोपी को सजा कराई जा सके. 


मास्टर चाबी आरोपी ने दिखाया कमाल


जब आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया तो एक के बाद एक बाइक जप्त होने का सिलसिला शुरू हो गया. अभी आरोपी के साथी गोविंद, रावजी और मिठिया फरार हैं. फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. आरोपी से पुलिस ने ताला खोलनेवाली मास्टर चाबी को भी जब्त कर लिया है. उसने ने पुलिस के सामने मास्टर चाबी से कई बाइक के ताले खोलकर दिखाए.


Farm Laws: कांग्रेस कल देश भर में मनाएगी 'किसान विजय दिवस', निकालेगी रैलियां


यात्री कृपया ध्यान दें: 21 नवंबर को Delhi Metro के इस सेक्शन पर कुछ घंटे नहीं चलेंगी ट्रेनें