Ratlam News: घर के छोटे-छोटे पारिवारिक झगड़े जब निकलकर बाजार में आ जाए तो इन विवादों का असर व्यापार पर भी पड़ सकता है. अगर इस बात से आप इत्तेफाक नहीं रखते हैं तो रतलाम के मोमिनपुरा इलाके की पूरी घटना को देख लीजिए. पत्नी ने पति की दुकान पर शक में विवाद के बाद छापा पड़वा दिया. इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने 38 किलो नकली घी भी बरामद किया है. घटना के बाद से ही व्यापारी पति फरार है. 


पत्नी ने मिलावटखोर पति की करतूत किया उजागर


मोमिनपुरा इलाके में सुनील व्यास नामक व्यापारी की किराने की दुकान है. यहां पर कोई और नहीं बल्कि पत्नी मीना व्यास मिलावटखोरी पर निगाह रख रही थी. पूर्व में भी मिलावटखोरी पर मीना ने खाद्य विभाग को सूचना दी थी. कई बार के प्रयास पर भी खाद्य विभाग ने सुनील व्यास की मिलावटखोरी नहीं पकड़ी.


इस बार व्यापारी की सारी चालाकी धरी की धरी रह गई. मीना व्यास ने व्यापारी पति को रंगे हाथ पकड़वा दिया. दुकान से 38 किलो नकली घी बरामद किया गया है. महिला मीना व्यास का आरोप है कि पति सुनील व्यास का दूसरी महिलाओं से संबंध है. इसी बात को लेकर घर में आए दिन विवाद भी होता रहता है लेकिन कई बार समझाने के बावजूद सुनील व्यास सुधरने को तैयार नहीं हुआ. मीना व्यास ने पति पर आए दिन मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. व्यापारी पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी ने मिलावटखोरी की सूचना खाद्य अधिकारी को दे दी.


'घोषणापत्र' में Jayant Chaudhary की दहाड़, बोले- अहंकारी है सरकार, दिया गठबंधन को लेकर हर सवाल का जवाब


COVID 19 Cases In Delhi: कल के मुकाबले कोरोना मामलों में कमी, क्या दिल्ली में खत्म हो चुका है पीक? आंकड़ों से समझें


खाद्य विभाग को सूचना देकर पकड़वाया नकली घी


खाद्य अधिकारी ने पुलिस के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की. शिकंजा कसने का एहसास होने पर व्यापारी पति सुनील व्यास को मौके से फरार हो गया. खाद्य अधिकारी के मुताबिक घी के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सुनील व्यास फरार है. इस घटना के बाद मोमिनपुरा इलाके में ही नहीं बल्कि पूरे रतलाम शहर में चर्चा चल रही है. खासतौर पर किराना से जुड़े व्यापारी घटना के किस्से एक दूसरे को साझा कर रहे हैं. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इस बात की जानकारी मीना व्यास को भी थी. मीना व्यास ने छापे की धमकी पति को भी दे रखी थी. बावजूद इसके बड़ी चालाकी के साथ मिलावटखोरी कर रहा था.