रिश्तेदार ने की थी नर्सिंग छात्रा की हत्या, अवैध संबंध के चलते पत्नी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
MP News: रतलाम में बीते दिनों नर्सिंग छात्रा की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपी आर्मी में लांस नायक के पद पर पदस्थ है. पुलिस ने आरोपी को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है.
Ratlam Crime News: मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले में नर्सिंग कॉलेज की छात्रा की हुई हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. यह हत्या सेना में तैनात लांस नायक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर की थी. इस हत्याकांड के आरोपी को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसकी पत्नी अभी फरार है. आरोपी का कहना है कि मृतका उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी, इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने बताया कि एक अप्रैल को रिंगोनोद थाना क्षेत्र के रूपनगर फंटे के पास एक युवती की लाश मिली थी. युवती के गले और शरीर पर हथियारों के हमले के निशान थे. मृतका की पहचान नहीं होने की वजह से पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट करते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई थी. इस बीच चार अप्रैल को रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक महिला ने पहुंचकर अपनी बेटी सविता सिंह की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद जब महिला को लाश के कपड़े, तस्वीर आदि दिखाए गए तो शव की पहचान हो गई.
यह लाश रतलाम के नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही छात्रा सविता सिंह की थी. इसके बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई. इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस दल ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसके बाद कुछ सुराग हाथ लगे. इसके अलावा साइबर सेल की मदद से कॉल डिटेल निकाली गई तो उसमें पिंटू सिंह राजपूत का नंबर सामने आया. पिंटू सिंह राजपूत जम्मू कश्मीर में आर्मी में लांस नायक है. वहीं अब पुलिस ने द्रास से पिंटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने हत्या की वारदात भी कबूल कर ली है. फिलहाल अभी आरोपी की पत्नी शीतल फरार है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने खुलासा किया कि पिंटू सिंह राजपूत और सविता सिंह आपस में रिश्तेदार थे. उनकी 2021 में जान पहचान हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए थे. साल 2023 में पिंटू सिंह राजपूत की शादी हो गई, जिसके बाद सविता सिंह उससे रुपयों की मांग कर रही थी. पिंटू सिंह राजपूत ने ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए सविता सिंह को रुपये भी दिए थं. इसके बाद में लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पिंटू सिंह राजपूत ने हत्या का प्लान बनाया.
एक महीने की छुट्टी पर आया था आरोपी
वारदात को अंजाम देने के लिए पिंटू सिंह राजपूत योजनाबद्ध तरीके से एक महीने की छुट्टी पर आया था. उसने यहां आने के बाद सविता सिंह को फोन कर पंचेड फंटे पर बुलाया. इसके बाद वह उसे घटनास्थल की ओर ले गया. सुनसान इलाके में ले जाकर उसने सविता सिंह पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस बात की जानकारी मृतक की पत्नी शीतल को भी थी. शीतल पुलिस को सूचना देने की बजाय पिंटू सिंह राजपूत का साथ दे दिया, जिसकी वजह से पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है. फिलहाल अभी वह फरार है.