Fire in Plastic Factory: रतलाम के डोसीगांव स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आगजनी की वजह से फैक्ट्री में रखा प्लास्टिक मटेरियल सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया. आग इतनी भीषण थी कि इस पर चार दमकलों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल इस आगजनी में नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है. 

 

प्लास्टिक मटेरियल और अन्य सामान जलकर खाक

 

जानकारी के अनुसार रतलाम के डोसीगांव स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है. फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक मटेरियल और अन्य सामान जलकर खाक हो गए है. आग इतनी भीषण थी कि एक-दो दमकल इसे काबू न कर सकी और इस पर काबू पाने के लिए चार दमकलों को मशक्कत करना पड़ी. स्थानीय लोग और दमकल कर्मियों की मदद से दो घंटे बाद इस आग पर काबू पाया जा सका. भीषण आग की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस सहित प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है.


 

एक किमी दूर दिख रहीं थी लपटें

 

बता दें कि प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से ही नजर आ रही थी. इस आगजनी की वजह से नजदीक की फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई. हालांकि दमकलों की मदद से इस पर काबू पा लिया गया. आग पर काबू पाने के लिए रतलाम सहित सैलाना, धामनोद और नामली से दमकल गाडिय़ों को बुलाना पड़ा. बहरहाल आग के कारण और आग में हुए नुकसान का आकलन करने में फैक्ट्री प्रबंधन के लोग जुटे हुए हैं. साथ ही अब तक आग लगने के कारण की जानकारी नहीं मिल सकी है.