सिगरेट की लत ने ले ली जान, 5 रुपये के विवाद में युवक की हत्या, दुकानदार समेत छह गिरफ्तार
Ratlam News: रतलाम पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है. लोकेश के उज्जैन नहीं लौटने पर परिजनों ने एसपी से गुहार लगायी थी. तलाशी के दौरान लोकेश का शव कुएं से बरामद किया गया.
MP News: उज्जैन से भगवान सांवरिया जी के दर्शन करने निकले 9 युवकों को रतलाम जिले की ढोढर चौकी स्थित परवलिया डेरे पर खाना खाना महंगा पड़ गया. लोकेश नामक एक युवक का पान दुकानदार से सिगरेट के दाम पर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर पान दुकानदार यश चौहान ने साथियों को बुला लिया. दुकानदार ने साथियों के साथ लोकेश की पिटाई शुरू कर दी. जान बचाने के लिए लोकेश जंगल की तरफ भागा. लोकेश के साथ गाड़ी में बैठकर रवाना हो गये.
लोकेश के घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने रतलाम एसपी अमित कुमार से गुहार लगाई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. तलाश के दौरान बुधवार को लोकेश का शव बरामद किया गया. कुएं में मिली लाश पर चोट के निशान थे. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर यश चौहान सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि लोकेश की हत्या मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी यश चौहान शामिल भी है.
पांच रुपये के विवाद में युवक की हत्या
हमलावरों ने लोकेश को लाठी और हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा था. हत्या के बाद शव घटनास्थल से 100 मीटर दूर कुएं में फेंककर फरार हो गये थे. पुलिस ने यश चौहान के अलावा पियूष, रिंकू, अभिषेक, विराट चौहान और रितिक चौहान को गिरफ्तार किया है. उज्जैन की राजीव नगर कॉलोनी में रहने वाला लोकेश फर्नीचर का काम करता था. परवलिया में हुए विवाद के बाद आठों साथी मंदिर दर्शन करने की बजाय उज्जैन वापस लौट आए थे.
सिगरेट की लत ले गयी पान की दुकान
लोकेश भगवान सवारियां जी का भक्त था. परवलिया में खाना खाने की इच्छा होने के बाद गाड़ी को रोक दिया गया. आठ साथी खाना खाने के लिए ढाबे पर चले गए. लोकेश को सिगरेट की लत पान की दुकान तक ले आई. दुकानदार ने 10 की जगह सिगरेट 15 रुपये में लोकेश को दी. 5 रुपये के लिए लोकेश का पान दुकानदार से विवाद हो गया.
ये भी पढ़ें-
एमपी उपचुनाव में गोवर्धन पूजा और राम मंदिर की एंट्री, CM मोहन यादव के बयान पर क्या बोली कांग्रेस?