स्वतंत्रता दिवस पर रतलाम के स्कूल में लहराया पाकिस्तानी झंडा? ABVP के विरोध पर स्कूल प्रबंधन ने बताया सच
Ratlam News: रतलाम के एक स्कूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तानी झंडे से जुड़े विवाद में स्कूल प्रबंधन ने पूरी बात बताई है. इस मामले को लेकर एबीवीपी ने संबंधित स्कूल की निंदा की है.
Ratlam News Today: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान टाइम किड्स प्रीस्कूल रतलाम में पाकिस्तानी झंडा लहराने का वीडियो सामने आने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया. इस दौरान स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की गई. स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए ज्ञापन दिया गया. हालांकि स्कूल संचालक ने अपनी अलग ही सफाई दी है.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रतलाम के टाइम किड्स प्रीस्कूल में देश भक्ति से जुड़े सांस्कृतिक आयोजन चल रहे थे. इस दौरान एक बच्चे के हाथ में पाकिस्तानी झंडा दिखाई दिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में अपने आपत्ति दर्ज कराई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई को ज्ञापन देते हुए 2 दिन में स्कूल की मान्यता रद्द कर स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
कलेक्टर राजेश बाथम ने चर्चा के दौरान कहा कि पूरे मामले की शिकायत सामने आने के बाद विधिवत जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस मामले में यदि कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अभी पुलिस और प्रशासन की जांच जारी है.
स्कूल संचालक ने दी यह सफाई
स्कूल संचालक दीपक पंत का कहना है कि उनके द्वारा आजादी के पहले और आजादी के बाद के दृश्यों को फिल्माया गया था. इसी के जरिए बच्चों के हाथ में पाकिस्तानी झंडा दिया गया था. इसका मकसद केवल आजादी के पहले और आजादी के बाद के दृश्यों को दिखाया जाना था. इसके बावजूद यदि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो वे इसके लिए माफी मांगते हैं. हालांकि पूरे विद्यार्थी परिषद के नेताओं का कहना है कि यदि उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन जारी रहेगा.
वहीं इससे पहले बुधवार (21 अगस्त) को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने इस मामले में संबंधित प्री स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. एबीवीपी का आरोप है कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित एक नाटक में देश विभाजन के दृश्य को दर्शाने के लिए पाकिस्तानी झंडे का इस्तेमाल किया गया.
CWC ने मान्यता रद्द करने की मांग
इस संबंध में रतलाम जिला कलेक्टर राजेश बाथम ने वह इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं. दूसरी तरफ रतलाम बाल कल्याण समिति (CWC) ने जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है.
रतलाम जिला एसडीएम ने बताया कि एबीपीवी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि एक स्कूल के नाटक में स्कूली बच्चों ने हाथ में पाकिस्तानी झंडा थामा था. उन्होंने बताया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है.
क्या कहा स्कूल प्रशासन ने?
स्कूल के निदेशक ने बताया कि स्कूल में परफॉर्म किया गया ये नाटक स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित था. उन्होंने बताया कि इस नाटक के दौरान झंडों का इस्तेमाल सिर्फ भारत और पाकिस्तान के विभाजन के दृश्य को दर्शाने के उद्देश्य से किया गया था.
स्कूल के निदेशक दीपक पंथ ने कहा, "इस नाटक में दोनों देशों के झंडों का इस्तेमाल किया गया था. हमारा उद्देश्य पाकिस्तान के झंडे को बढ़ावा देना बिल्कुल नहीं था. इस पूरे घटनाक्रम में किसी ने नाटक का सिर्फ एक दृश्य रिकॉर्ड किया और यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया." स्कूल निदेशक के मुताबिक, बच्चों को सिर्फ स्वतंत्रता की कहानी बताने के लिए इस नाटक का आयोजन किया गया था. इसके लिए माफी भी मांगी गई है.
एबीवीपी ने की घटना की निंदा
इस घटना को लेकर रतलाम के सीनियर एबीवीपी नेता सत्यम दवे ने कहा, "पाकिस्तानी झंडे को छात्रों को दिया गया. इसके बावजूद जिला प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई." उन्होंने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, "स्कूल प्रशासन कह रहा है कि झंडा शांति का प्रतीक है, जो निंदनीय है."
ये भी पढ़ें: छतरपुर में बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के इमरान प्रतापगढ़ी, कहा- सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा