MP News: मंदसौर में रेलवे के जूनियर इंजीनियर का शव बरामद, शरीर पर मिले गोलियों के निशान, हत्या की आशंका
Murder Case: मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे डिवीजन के हेड क्वार्टर में पदस्थ जूनियर इंजीनियर का शव कार में मिला है. दीक्षांत पांड्या रतलाम रेलवे मंडल मुख्यालय के कारगो एंड वैगन डिपार्टमेंट में कार्यरत थे.
MP Crime: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रेलवे के जूनियर इंजीनियर का शव कार में मिला है. यह जूनियर इंजीनियर रतलाम रेलवे डिवीजन के हेड क्वार्टर में पदस्थ था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र के खोड़ाना गांव में लावारिस हालत में कार मिली और उसके भीतर जूनियर इंजीनियर दीक्षांत पांड्या का शव पड़ा था. पांड्या को गोली मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. बताया गया है कि पांड्या रतलाम रेलवे मंडल मुख्यालय के कारगो एंड वैगन डिपार्टमेंट में कार्यरत थे. इसके साथ ही वह वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की युवा समिति के उपाध्यक्ष भी थे.
रेलवे के जूनियर इंजीनियर पांड्या का शव जिस कार में मिला है, वह एक तालाब किनारे खड़ी थी और यह क्षेत्र मंदसौर और रतलाम की सीमा पर स्थित है. दोनों जिलों की पुलिस जांच में जुट गई है. दरअसल दीक्षांत पंड्या रतलाम रेल मंडल मुख्यालय पर कार्गो एंड वैगन डिपार्टमेंट में काम करते थे. पंड्या वेस्टर्न रेलवे रेलवे इंप्लाइज यूनियन की युवा समिति के उपाध्यक्ष थे. ये घटना रतलाम और मंदसौर बॉर्डर पर हुई, जिसके चलते दोनों जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची.
शरीर पर मिले 4 गोलियों के निशान
घटनास्थल पर पुलिस पहुंचते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक जेई के शरीर पर चार गोलियों के निशान थे. जबकि एक गोली जेई के शरीर को पार कर निकल गई. तो वहीं जूनियर इंजीनियर के शरीर पर कुल चार गोलियों के निशान मिले हैं. इंजीनियर का शव ब्रेजा कार में मिली. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है.
क्या है मामला?
बता दें कि इसकी सूचना सबसे पहले भावगढ़ पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां देखा गया कि खोड़ाना गांव के पास एक लाल रंग की ब्रेजा कार और एक शव पड़ा हुआ है. शव की पहचान दीक्षांत पांड्या के नाम से हुई, जो मंदसौर जिले में रेलवे के जूनियर इंजीनियर थे. पांड्या जूनियर इंजीनियर रतलाम रेलवे डिवीजन के हेड क्वार्टर में पदस्थ था. रिपोर्ट के मुताबिक इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मोहसिन और पंड्या की एक ही लड़की से दोस्ती थी. जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है मोहसिन की तलाश करने में जुटी हुई है.