Opium smuggling In Ratlam: रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे के एक टीसी और रेल कर्मचारी के बेटे को अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. दरअसल अफीम तस्करी के मामले यूं तो बहुत सामने आते हैं लेकिन यह तस्करी का मामला कुछ हटके है. क्योंकि अब तक आपने नशे का कारोबार करने वाले बदमाशों को अफीम, चरस, भांग और नशीला पदार्थ बेचते हुए देखा और सुना होगा. लेकिन यदि आपको कोई कहे कि रेलवे का टीसी अफीम की तस्करी कर रहा है तो शायद आप भरोसा नहीं करेंगे. लेकिन रेलवे एसपी ने गुरुवार को खुलासा करते हुए बताया कि रेलवे कर्मचारी का बेटा और एक टीसी को अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.


टीसी और उसका साथी गिरफ्तार


दरअसल रेलवे एसपी को लगातार कई दिनों से नशे की तस्करी की खबर मिल रही थी. पुख्ता सुराग मिलने के बाद टीसी और उसके साथी को पकड़ लिया गया है. रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता के अनुसार अफीम के साथ दो लोगों को रतलाम से पकड़ा गया है. दोनों का नाम संदीप कुमार और योगेश है. संदीप के बारे में जो जानकारी मिली उसने सबको चौका दिया है. मिली जानकारी के अनुसार वह रेलवे में टीसी के पद पर पदस्थ है. जबकि योगेश के पिता रेलवे में ही काम करते हैं. रतलाम से दोनों को उस समय पकड़ा गया जब वह पंजाब की ओर जाने वाले थे. तलाशी में उनके पास से ढाई सौ ग्राम अफीम मिली है. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है.


पुलिस दोनों से कर रही है पूछताछ


गौरतलब है कि रेलवे कर्मचारी होने का फायदा उठाकर आरोपी ट्रेन की मदद से ही नशा सप्लाई का काम करते थे. उनसे पूछताछ की जा रही है कि नशा कहां से लाते थे और किन-किन जगहों पर उन्होंने सप्लाई किया है.


ये भी पढ़ें-


MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 95.30 फीसदी, संक्रमण दर चार फीसदी से नीचे


MP News: सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश की पूर्व न्यायिक अधिकारी को पद पर बहाल करने का दिया आदेश, HC के जज पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप