Watch: रतलाम में ट्रेन में चढ़ते समय 11 साल की बच्ची का फिसला पैर, पुलिसकर्मी ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो
Ratlam News: रतलाम रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी ने सजगता बरतते हुए 11 वर्षीय बालिका की जान बचा ली है. दरअसल बालिका का ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसल गया था और उसकी जान जाते-जाते बची थी.
![Watch: रतलाम में ट्रेन में चढ़ते समय 11 साल की बच्ची का फिसला पैर, पुलिसकर्मी ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो Ratlam railway Station girl zara foot slipped while boarding train Policeman Pramod Patil saved her life ANN Watch: रतलाम में ट्रेन में चढ़ते समय 11 साल की बच्ची का फिसला पैर, पुलिसकर्मी ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/9c285162283720a65b558fea3782dba1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ratlam Railway Station: रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए मिशन "जीवन रक्षा" चलाया जा रहा है. इसके तहत रतलाम रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी ने सजगता बरतते हुए 11 वर्षीय बालिका की जान बचा ली. बालिका चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और हादसा होते-होते बाल-बाल बच गया. रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक अवंतिका एक्सप्रेस 12962 ट्रेन रतलाम रेलवे स्टेशन से मुंबई की ओर जा रही थी.
परिजनों को दी समझाइश
इस ट्रेन में रतलाम के चांदनी चौक इलाके में रहने वाली 11 वर्षीय बालिका जारा पिता फखरुद्दीन टीनवाला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर चार पर बालिका का अचानक पैर फिसल गया और वह फिसल कर ट्रेन के नीचे की ओर जाने लगी. इसी बीच प्लेटफार्म नंबर 4 पर तैनात पुलिसकर्मी प्रमोद पाटिल बालिका को पकड़ लिया. इसके बाद उसे ट्रेन में चढ़ा दिया गया. बाद में जब ट्रेन रुकी तो सिपाही ने बालिका के परिजनों को समझाइश दी.
रतलाम में पुलिसकर्मी प्रमोद पाटिल की सतर्कता से बची बच्ची की जान, चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसल गई थी बच्ची. देखे विडीओ @ABPNews @AshwiniVaishnaw @dmratlam #indianRail pic.twitter.com/Zv8ryofQea
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) May 19, 2022
Booster Dose: क्या बूस्टर डोज में ली जा सकती है नई वैक्सीन, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
किया जायेगा सम्मानित
रेलवे विभाग द्वारा मिशन जीवन रक्षा चलाए जा रहा है. जिसके तहत कई लोगों की जान बचाई गई है. हाल ही में उज्जैन में एक महिला यात्री की पुलिसकर्मी ने जान बचाई थी. महिला यात्री ने भी गलत ट्रेन में चढ़ जाने की वजह से चलती ट्रेन से कूदने की कोशिश की थी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मिशन जीवन रक्षा में जो पुलिसकर्मी उत्कृष्ट कार्य करते हुए अभियान को सफल बना रहे हैं उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.
Indore News: घर बुलाकर युवती के साथ किया रेप, फिर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की दी धमकी, मामला दर्ज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)