Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले के नामली में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में स्कूल कमेटी ने छात्रों के टॉयलेट में कैमरे लगा दिए. इस पूरे मामले को लेकर अब राष्ट्रीय बाल आयोग ने रतलाम पुलिस को जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. हालांकि, राज्य बाल आयोग ने इस मामले में स्कूल कमेटी को क्लीन चिट दे दी थी.
राज्य बाल आयोग की टीम कर चुकी है जांच
रतलाम जिले के नामली में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है. स्कूल कमेटी ने कुछ दिनों पहले छात्रों के टॉयलेट में कैमरे लगा दिए थे. इस पूरे मामले की शिकायत जब राज्य बाल आयोग के पास पहुंची तो राज्य बाल आयोग की टीम स्कूल पहुंची. राज्य बाल आयोग की टीम ने जांच की और स्कूल कमेटी का पक्ष भी सुना. सेंट जोसेफ स्कूल की ओर से बताया गया कि छात्र टॉयलेट में अश्लील चित्र बना देते थे, जिसे रोकने के लिए कैमरे लगाए गए.
इस पूरे मामले को लेकर स्कूल कमेटी ने अपनी सफाई देते हुए कुछ सबूत भी पेश किए. बाद में राज्य बाल आयोग की ओर से स्कूल कमेटी को क्लीन चिट दे दी गई. यह मामला राष्ट्रीय बाल आयोग के पास पहुंचा तो एक बार फिर स्कूल कमेटी की मुश्किलें बढ़ गई है. राष्ट्रीय बाल आयोग की ओर से रतलाम पुलिस को कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.
जांच के बाद कानूनी कार्रवाई होगी
रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि सेंट जोसेफ स्कूल के मामले में राष्ट्रीय बाल आयोग की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ है. इसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि स्कूल के टॉयलेट में कैमरे के मामले में आवश्यक जांच की जाए. साथ ही नियमानुसार भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई की जाए. रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस मामले में कानून के जानकारों से भी सलाह ली जा रही है. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों की टीम जांच कर रही है. आगे जो भी विधि संवत रहेगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः
Sagar Crime News: सागर में चौकीदारों की हत्या के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, हुआ ये बड़ा खुलासा