MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम में एक महिला कांस्टेबल को कोचिंग क्लास का प्रचार करना भारी पड़ गया. महिला कांस्टेबल का वीडियों भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया. दरअसल, महिला कांस्टेबल रतलाम में पदस्थ होकर ड्यूटी के दौरान वर्दी में इंदौर की कोचिंग क्लास का प्रचार कर रही थी. जिसको लेकर महिला कांस्टेबल के खिलाफ एक्शन लिया गया है.


बेरोजगार युवती को निजी कोचिंग से तैयारी करने की दे रही थी सलाह
रतलाम जिले के नामली थाने में पदस्थ अनिष्का रावत मीणा मूल रूप से नीमच की रहने वाली है. पुलिस में भर्ती के बाद रतलाम जिले में उनकी पोस्टिंग हुई. रतलाम से उन्हें नामली थाने में पदस्थ किया गया. उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. इसमें वे एक बेरोजगार युवती को सलाह दे रही थी कि इंदौर की एक निजी कोचिंग क्लास से तैयारी करने पर उन्हें पुलिस की नौकरी मिली है.


अब वे इस कोचिंग क्लास से मध्य प्रदेश उप निरीक्षक भर्ती की तैयारी कर रही है. इतना ही नहीं अनिष्का ने वीडियो के माध्यम से यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी में कई पदों की भर्ती की तैयारी इंदौर की कोचिंग क्लास में कराई जाती है. यह कोचिंग क्लास ऑनलाइन तैयारी भी करवाता है. मामला जब रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के संज्ञान में आया तो उन्होंने महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.


'पुलिस का काम अब प्रचार प्रसार करना'
जब सोशल मीडिया पर यातायात व्यवस्था संभालने के दौरान महिला कांस्टेबल अनुष्का वीडियो के माध्यम से एक निजी कोचिंग क्लास का प्रचार प्रसार करती हुई नजर आई तो कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया. सोशल मीडिया पर यह भी लिखा गया कि पुलिस का काम कानून और यातायात व्यवस्था संभालना नहीं बल्कि प्रचार प्रसार करना रह गया है. इस प्रकार के कॉमेंट्स आने के बाद पुलिस कप्तान ने महिला कांस्टेबल को निलंबित करने का फैसला लिया.


मामले पर क्या बोले रतलाम एसपी?
रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह प्रतिक्रिया दी है कि ड्यूटी के दौरान वर्दी में इस प्रकार से निजी प्रतिष्ठानों का प्रचार प्रसार करना गलत है. यह मामला संज्ञान में आने के बाद महिला कांस्टेबल को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें: 'मन की बात' की तर्ज पर 'किसान की बात', कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दिए जाएंगे कृषि से संबंधित प्रश्नों के उत्तर