MP Ratlam Stone Pelting News: मध्य प्रदेश के रतलाम में गणेश प्रतिमा स्थापना जुलूस के दौरान पथराव की घटना के बाद हंगामा और तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य फरार लोगों की सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाश की जा रही है. रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने बताया कि रतलाम में हंगामा, तोड़फोड़ और पथराव की घटना के बाद दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
एक एफआईआर उन लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है, जिन्होंने गणेश स्थापना जुलूस के दौरान पथराव की घटना को अंजाम दिया है. दूसरा मुकदमा पथराव की घटना के बाद लोगों की तोड़फोड़ और हंगामा किए जाने को लेकर दर्ज की गई है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें किन्नर काजल गुरु, लखन और महेंद्र सोलंकी शामिल है.
इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और भी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. समारोह में पथराव करने वाले अज्ञात लोगों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल अब पूरी तरह से शांति का माहौल है. जावरा स्थित बटालियन से दो कंपनी को रतलाम में तैनात किया गया है. आसपास के इलाकों से 50 अधिकारियों और कर्मचारियों का बल भी रतलाम बुला लिया गया है.
आरोपी पहले भी जा चुके हैं जेल
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक जिन लोगों को पथराव की घटना के बाद हंगामा और तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है, उन पर पहले से ही अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं. किन्नर काजल गुरु अवैध वसूली के मामले में जेल जा चुकी है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. रतलाम के उंकला में गणेश स्थापना की जानी थी.
गणेश स्थापना जुलूस के पहले ही पथराव की घटना का आरोप लग गया. इसके बाद लोगों ने स्टेशन रोड रतलाम पहुंचकर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. जैसे ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, वैसे ही 300 लोगों की भीड़ मोचीपुरा की ओर रवाना हुई. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की.
आरोपियों ने मोचीपुरा के पहले ही कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की और हंगामा करते हुए पुलिस वाहन पर भी पत्थर फेंक दिए. पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी बल का प्रयोग करना पड़ा. इसके अलावा आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.