MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी में डीजल भरा हुआ था, जब इसकी सूचना आसपास के लोगों को लगी तो वे अपने घरों से बाल्टी और डिब्बे लेकर डीजल लेने जा पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस देखती रही और डीजल की लूट चलती रही. 


बता दें मालगाड़ी बड़ौदा से भोपाल जा रही थी. इस दौरान रतलाम के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. हालांकि इस दौरान गंभीर हादसा घटित होते-होते बच गया, लेकिन जैसे ही लोगों को जानकारी लगी कि मालगाड़ी के डिब्बों में डीजल भरा हुआ है तो लोग अपने घरों से बाल्टी और डिब्बे लेकर डीजल लेने जा पहुंचे. लोग बाल्टी डिब्बों में डीजल भर-भरकर ले गए. कुछ लोगों ने इसके वीडियो भी बनाए जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 


बाधित रहा रेल यातायात
इस हादसे के बाद करीब 12 घंटे से ज्यादा रेल सेवाएं प्रभावित हुईं. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार यह हादसा दिल्ली मुंबई रूट पर हुआ. घटना को लेकर जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. मीणा के अनुसार करीब 12 घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा. बता दें इन दिनों देश भर में आए दिन ट्रेनों के डिरेल होने की खबरे सामने आ रही है.



यह भी पढ़ें: इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी, सिक्योरिटी कमांडेंट को पहुंचा ई-मेल