Ratlam Triple Murder: पत्नी समेत 2 बच्चों को मारकर घर में ही गाड़ा, 2 महीने तक लाश के ऊपर बनाता रहा खाना
Ratlam Triple Murder Case: पत्नी के साथ ही 2 नन्हें बच्चों की हत्या कर घर में ही कर दिया दफन. शक होने पर पुलिस ने जब आरोपी के घर में खुदाई की तो फर्श के नीचे से मां और दो बच्चों की लाशें बरामद हुईं.
Ratlam Triple Murder Case: रतलाम में एक बहुत ही डरावना और रोंगटे खड़े करने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां कनेरी रोड स्थित विंध्यवासिनी कॉलोनी में रविवार शाम को एक फर्श के नीचे से जो कुछ निकला, उसे देखकर सभी के हाथ-पैर फूल गए. दरअसल, पुलिस ने जमीन खोदकर जो कुछ निकाला था, उसमें एक महिला और एक 4 वर्ष और एक 7 साल के बच्चे का शव था. इन बच्चों और उनकी मां को उसके पति ने ही कुल्हाड़ी से हत्या करअपने ही घर में फर्श के नीचे दफन कर दिया था. इसके बाद यह आदमी इसी घर में आराम से पिछले दो महीनों से रह भी रहा था.
हत्याकर उसी घर में रह रहा था आरोपी
इस जघन्य घटना का पता तब चला, जब पुलिस को परिवार के गायब होने और हत्या की सूचना मिली. जांच में पुलिस को सनसनीखेज तथ्य दिखे तो पुलिस ने गुपचुप पूरी जांच की और फिर मकान में खुदाई की योजना बनाई. इसी कड़ी में रविवार शाम करीब 6 बजे एसपी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में शहर के सभी थाना प्रभारी, भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एफएसएल और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ विंध्यवासिनी कॉलोनी पहुंचे. इसके बाद यहां के निवासी राजेश तल्वाड़े के पुत्र सोनू के मकान में घुसकर खुदाई शुरू कर दी.
इसके बाद जो नजारा देखने को मिला, उसे देखकर सभी सन्न रह गए. दरअसल, यहां खुदाई में एक-दो नहीं, तीन-तीन लाशे बरामद हुई. इनमें से एक शव आरोपी सोनू की दूसरी पत्नी निशा तल्वाड़े का था. वहीं, दो शव उनके 4 साल के मासूम बच्चे और 7 साल की बेटी का था.
लगभग दो महीनों से वहीं रह रहा था आरोपी
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हत्या सोनू ने ही करीब 2 महीने पहले की थी. सोनू रेलवे में काम करता था और निशा से उसकी दूसरी शादी थी. विवाद के बाद करीब दो महीने पहले से पत्नी और बच्चे नहीं दिख रहे थे. इस दौरान वह अपने परिवार के गायब होने को लेकर लोगों से बहाने बनाता रहा. हालांकि, हकीकत में उसने तीनों की हत्या करके अपने साथी बंटी कैथवार की मदद से गड्ढ़े खोदकर तीनों की लाश को घर में ही छुपा दिया था. फिलहाल, घटनास्थल पर पुलिस की जांच जारी है. अभी तक पुलिस ने आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी नहीं दी है.
ये भी पढ़ेंः Bageshwar: अब बागेश्वर सरकार ने किया ये बड़ा दावा, इस क्रिया से मिलती है अपार शक्ति और बन जाते हैं अंतर्यामी