Ratlam TTE Arrest: मध्य प्रदेश में अफीम के साथ टीटीई गिरफ्तार, कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है आरोपी
Ratlam TTE Arrested: रेलवे पुलिस ने टीटीई और उसके साथी को अफीम के साथ रतलाम रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. यहां जानें पूरा मामला.
Ratlam TTE Arrested With Opium: रेलवे पुलिस ने पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में पदस्थ 35 वर्षीय एक यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) एवं उसके साथी को 210 ग्राम अफीम के साथ रतलाम रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया है. रेलवे थाना प्रभारी लाल सिंह सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुखबिर से बुधवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर चार पर पुराने माल गोदाम के पास से टीटीई संदीप जाट और योगेश बड़वाल की तलाशी ली, तो संदीप जाट के पास से 210 ग्राम अफीम बरामद हुई.
राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है आरोपी
उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया और बाद में स्थानीय अदालत ने दोनों को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. सिसोदिया ने बताया कि संदीप जाट हरियाणा के झज्जर का मूल निवासी है और कुश्ती का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है. थानाप्रभारी के अनुसार वह रतलाम रेल मंडल में टीटीई के पद पर कार्यरत है.
रेलवे पुलिस के सूत्रों के अनुसार संदीप जाट अपने साथी योगेश से रतलाम में अफीम खरीदकर हरियाणा और अन्य जगहों पर ले जाता था. बहरहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें :
MP News: इंदौर में CBI ने गैस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया