Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिला के सैलानी के निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार और जिला चिकित्सालय के डॉक्टर सीपीएस राठौर के बीच जमकर गाली-गलौज हुई. एक पक्ष से चिकित्सक ने विधायक सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जबकि दूसरी तरफ से विधायक ने अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है.
रतलाम के स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार रात रतलाम के जिला अस्पताल में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार किसी से मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी डॉक्टर सीपीएस राठौर से बातचीत की.
इस दौरान दोनों के बीच गाली-गलौच हो गई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद डॉक्टर की ओर से चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इनमें विधायक कमलेश्वर डोडियार, दीपक निनामा, दिनेश और भूरालाल नामक चार व्यक्ति शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ चिकित्सक प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
दूसरी तरफ से विधायक ने डॉक्टर सीपीएस राठौर के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है. अभी दोनों ही मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
ड्यूटी डॉक्टर के नाम को लेकर विवाद
विधायक कमलेश्वर डोडियार जब अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने ड्यूटी डॉक्टर के बारे में पूछा इसके बाद बातचीत के लहजे को लेकर दोनों ही पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों ही पक्षों की ओर से जमकर गाली-गलौज हुई.
अब जिला अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारी डॉक्टर के पक्ष में मैदान में उतर गए जबकि विधायक की ओर से आदिवासी समाज और भारत आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उज्जैन के निजी अस्पताल में ब्लास्ट से दो कर्मचारी घायल, जानिए कैसे घटी घटना?