Ratlam News: जेठ ने बहू को जिंदा जलाया, मदद करने वालों को भी रोका, महिला की मौत के बाद हुआ गिरफ्तार
Madhya Pradesh News: रतलाम के एक गांव में एक महिला के पति ने कुछ महीने पहले खुदकुशी कर ली थी. पति की मौत के बाद उसके चरित्र पर शक करते हुए उसके ससुराल वालों ने उसे जिंदा जला दिया.
Ratlam Crime News: मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया और लोहे की रोड लेकर मौके पर तब तक खड़ा रहा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई. इस घटना के बाद महिला के परिजनों ने शव को पुलिस दफ्तर के सामने रखकर प्रदर्शन किया और आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की. पुलिस ने आरोपी सुरेश (40) को गिरफ्तार क लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ढोढर में शनिवार को सुरेश राठौड़ ने अपने छोटे भाई की पत्नी निर्मला (33) को पहले लोहे की रोड से पीटा और उसके बाद पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. निर्मला घर से बाहर निकली, सड़क पर लोगों की मदद मांगती रही, मगर सुरेश वहां लोहे की रोड के लिए खड़ा रहा ताकि कोई निर्मला की मदद करने पास न आ सके. कुछ देर तड़पने के बाद निर्मला ने दम तोड़ दिया.
मृत महिला के पति ने छह महीने पहले की थी खुदकुशी
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शक्ति सिंह ने बताया है कि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी ने पुलिस को अपने बयान में बताया है कि उसकी बहू निर्मला का चरित्र ठीक नहीं था, इसी वजह से उसके छोटे भाई प्रकाश राठौड़ ने लगभग छह माह पहले आत्महत्या कर ली थी. आरोपी ने वारदात को तब अंजाम दिया जब निर्मला की बेटी स्कूल पढ़ने चली गई थी और वह घर में थी, तभी सुरेश बोतल में पेट्रोल और एक हाथ में रोड लेकर आया.
भाई ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप
इस दौरान दोनों के बीच बहस हुई और सुरेश ने निर्मला के साथ मारपीट करते हुए उस पर पेट्रोल छिड़क दिया, और आग लगा दी. महिला अपने बचाव के लिए बाहर आई, मगर उसे कोई बचा नहीं सका. वह 90 प्रतिशत जल चुकी थी और बाद में दम तोड़ दिया. निर्मला के भाई देवीलाल का आरोप है के ससुराल वाले धन के लालची थे, जेठ सुरेश ने संपत्ति की खातिर ही उसकी बहन की हत्या की है. महिला की हत्या करने के आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए लोगों ने पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया.