MP Politics: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार को इंदौर (Indore) दौरे पर आए. उन्होंने लोकमाता देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रीनाथ मंदिर संस्थान भी पहुंचे. इंदौर (Indore) दौरे पर सीएम योगी ने कहा कि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का जिक्र करते हुए कहा, ''यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को हिंदू होने पर गर्व है. उन्हें जय श्री राम या जय सियाराम कहने में कोई शर्म नहीं है.''
सीएम योगी ने कहा, ''आज कई ऐसे लोग हैं जो भारत में रहकर भारत को कोस रहे हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है वह अवसर से नहीं चूकते हैं. आज ऐसे कई लोग हैं जो ईश्वर की वास्तविकता पर विश्वास नहीं करते हैं.'' सीएम योगी ने आगे कहा कि ईश्वर की वास्तविकता और अस्तित्व पर प्रश्न चिह्न खड़ा करने का काम रावण ने भी किया था जिसका हश्र सबको पता है. योगी आदित्यनाथ ने कंस का भी उदाहरण देते हुए कहा कि ''कंस ने भी ईश्वर के अस्तित्व पर प्रश्न किया था और उसका नतीजा सबके सामने आया. देवकी के आठवें पुत्र के हाथों कंस का वध किया गया.'' सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म पर प्रहार कोई पहली बार नहीं हुआ है यह कालखंड में होता आया है.
शाश्वत है सनातन धर्म- सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्या ने भी इस बात को साबित किया है कि सनातन धर्म शाश्वत था और शाश्वत है और इसके शाश्वत होने पर कोई प्रश्न चिह्न नहीं लगा सकता है. सनातन धर्म के बारे में बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर किसी ने आपके प्रति कुछ भी किया है तो उसके प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त करना ही सनातन धर्म है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में योगी आदित्यनाथ का इंदौर दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.