MP News: दशहरे के उपलक्ष्य में देशभर में अलग-अलग परंपराओं के साथ रावण दहन किया जा रहा है. देश के ज्यादातर स्थानों पर रावण को जलाया जाता है, जिससे वायु प्रदूषण होता है, लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का एक जिला ऐसा भी है जहां के लोग बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए रावण दहन (Ravana Dahan) नहीं बल्कि रावण का वध करते हैं. आगर (Agar) जिले के तनोडिया (Tanodiya) में इको फ्रेंडली रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का वध होता है और यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है. इस परंपरा के दौरान वातावरण भी प्रदूषित नहीं होता है.


मटकों से बनाए जाते हैं रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले 
आगर जिले के तनोड़िया इलाके में पिछले कई दशकों से लोग इस बात के साक्ष्यी हैं कि यहां पर अलग ही प्रकार से रावण का वध किया जाता है. इलाके में रहने वाले राजेंद्र सिंह के मुताबिक यहां पर मटकों से रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाए जाते हैं. इसके बाद लाठी और पत्थर से उनका वध किया जाता है. यह परंपरा राजा रजवाड़े काल से ही चली आ रही है. कई दशकों से लोग पुरानी परंपरा का निर्वाहन कर रहे हैं. 


परंपरा को लेकर क्या कहते हैं ग्रामीण
इस परंपरा के पीछे कोई बड़ा तथ्य या तर्क नहीं है लेकिन बुजुर्ग लोग इस बात को जरूर स्वीकारते हैं कि वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए शायद ऐसी परंपराओं को शुरू किया गया होगा. उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण इलाकों में फसलों के जलने का भय भी बना रहता है, इसलिए मटकों से प्रतीकात्मक रूप से रावण का वध किया जाता है. इस परंपरा के साक्षी रहे घनश्याम बताते हैं कि बकायदा गांव में जुलूस निकलता है. यह जुलूस नाका चौक, रामलीला चौक होते हुए उसी स्थान पर पहुंचता है जहां पर रावण का वध किया जाता है. सारी परंपराएं समान ही रहती हैं, मगर रावण को जलाने की बजाय उसका पत्थर और लाठी के माध्यम से वध करने की परंपरा है. यहां पर मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला भी वर्षों से बनाया जा रहा है. 


धन की बर्बादी भी नहीं 
खगड़िया के रहने वाले समरथ के मुताबिक वर्तमान समय में महंगाई काफी बढ़ गई है. ऐसी स्थिति में लोग लाखों रुपया खर्च कर रावण का पुतला बनाते हैं. इस पुतले को पल भर में अग्नि के हवाले कर दिया जाता है. इतना ही नहीं आतीशबाजी में भी काफी राशि खर्च होती है. तनोडिया में परंपराओं का निर्माण काफी उत्साह के साथ होता है लेकिन इसमें धन की बर्बादी बिल्कुल नहीं होती.


यह भी पढ़ें:


MP News : छतरपुर के मंदिर में लड़की ने डांस करते हुए बनाई रील, गृहमंत्री के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर


MP News: वैक्सीनेशन को बढ़ाने देने में जुटी मध्य प्रदेश सरकार, इस दशहरे अफवाहों के रावण को जलाने की अपील