Rave Party: एमपी-महाराष्ट्र सीमा से लगे गौनापुर के एक रिसॉट में देर रात पार्टी का आयोजन चल रहा था. मध्य प्रदेश पुलिस ने देर रात यहां छापामारी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने यहां से 45 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 34 युवक और 11 युवतियां शामिल हैं. रिसॉर्ट के अंदर चल रही पार्टी में नागपुर से डांसर बुलवाई गई थी, जबकि यहां शराब भी परोसी जा रही थी.
मुलताई पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के अनुसार आचार संहिता लगी होने के बावजूद रिसॉर्ट में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, जिसे लेकर पुलिस ने कार्रवाई की. एसपी निश्चल झारिया के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवक-युवतियों में मुलताई का कोई नहीं है. गिरफ्तार किए गए युवक-युवतियों में अधिकांश महाराष्ट्र के वरुड, नागपुर और अमरावती क्षेत्र के रहने वाले हैं.
नशे में धुत युवक-युवतियां कर रहे थे डांस
पुलिस ने जब देर रात नैचर्स प्राइड वाटर पार्क एंड रिसोर्ट में छापामारी कार्रवाई की तो इस दौरान नशे में धुत युवक और युवतियां डांस कर रहे थे. पूछताछ करने पर बताया कि रिसॉर्ट का मैनेजर अमित मुडे यहां अवैध शराब पार्टी की बुकिंग करता था. उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
महाराष्ट्र निवासी है रिसॉर्ट मालिक
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मुलताई में स्थित यह रिसॉर्ट का मालिक महाराष्ट्र निवासी है. बताया जा रहा है कि यहां छोटे-छोटे फार्म हाउस बना कर दिए गए थे. इन फार्म आउस को किराए पर चलाया जा रहा है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, दो हफ्ते तक झुलसाएगी हीटवेव, जानें IMD का अलर्ट