MP Samarsata Yatra: सिंगरौली से संत रविदास समरसता रथ यात्रा की होगी शुरुआत, चुनाव से पहले BJP की ये रणनीति
Sant Ravidas Samrasta Yatra: संत रविदास समरसता रथ यात्रा प्रदेश भर के 53 हजार गांवों में निकाली जाएगी. यात्रा का उद्देश्य गांव में अनुसूचित जाति वर्ग के 10 से 12 लाख लोगों तक पहुंचना है.
Ravidas Samarsata Yatra: अनुसूचित जाति वर्ग को साधने के उद्देश्य से बीजेपी (BJP) द्वारा संत शिरोमणि रविदास (Ravidas) का 100 करोड़ की लागत से मंदिर निर्माण कराया जा रहा है. इससे पहले बीजेपी प्रदेश मे संत शिरोमणि रविदास समरसता रथ यात्रा निकालने जा रही है. रथ यात्रा की शुरुआत आज सिंगरौली (Singrauli) से होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात्रि विश्राम भी सिंगरौली में करेंगे.
मुख्यमंत्री चौहान 25 जुलाई को नर्मदापुरम और 26 जुलाई को सरई, सिंगरौली में विकास पर्व में भी शामिल होंगे. संत रविदास समरसता रथ यात्रा प्रदेश भर के 53 हजार गांवों में निकाली जाएगी. यात्रा का उद्देश्य गांव में अनुसूचित जाति वर्ग के 10 से 12 लाख लोगों तक पहुंचना है. इस यात्रा की तैयारी में बीजेपी का अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ बीते लंबे समय से जुटा हुआ था. यात्रा की शुरुआत आज से होने जा रही है, जबकि यात्रा का समापन 12 अगस्त को सागर (Sagar) में होगा. समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) भी शामिल होंगे.
एक-एक मुठ्ठी और जल होगा एकत्रित
यात्रा में संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए एक मुठ्ठी मिट्टी और नदियों का जल एकत्रित किया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा यात्रा की व्यवस्थाओं और संचालन के लिए कमेटी बनाई गई है. जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजन समिति द्वारा व्यवस्थाएं की जाएगी. उल्लेखनीय है कि सागर जिले में बढ़तुमा में संत रविदास के मंदिर का निर्माण होना है. संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा आज प्रदेश में पांच स्थान से निकलेगी. यात्रा नीमच, मांडव, सिंगरौली, बालाघाट और श्योपुर से निकलेगी.
यात्रा 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी. यात्रा में संत रविदास का चित्र, पादुका और कलश रहेगा, जिनका पूजन भी होगा. रथ पर सामाजिक समरसता की सूक्तियां भी उल्लेखित रहेंगी. 12 अगस्त को सागर में होने वाले संत रविदास मंदिर निर्माण के भूमिपूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आना तय है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को सागर में संत रविदास समरसता यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी दिन वो बीना रिफाइनरी के 49 करोड़ के पेट्रोकेमिकल संयंत्र प्रोजेक्ट का भूमि पूजन भी कर सकते हैं.