पर्ची वाले बाबा का सच! जो लाइलाज बीमारियों को भी कर देते हैं ठीक, पर्ची में लिखते हैं समस्या का निवारण
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के भाड़ी गांव में रामसिया शर्मा नाम का एक कथित बाबा 20 साल से दरबार लगाता है. उसे लोग पर्ची वाले बाबा के नाम से जानते हैं और दूर-दूर से आते हैं. एबीपी ने उसकी पड़ताल की.
Singrauli : सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भाड़ी गांव में इन दिनों देश के कोने- कोने से लोग पहुंच रहे हैं. कोई मुम्बई से आ रहा है, तो कोई लखनऊ से, कोई बिहार से आ रहा है तो कोई छत्तीसगढ़ से. देश के लगभग सभी राज्यों से लोग इन दिनों मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के भाड़ी गांव पहुंच रहे हैं.
पिछले 20 वर्षों से घर के पास दरबार लगाता है बाबा रामसिया शर्मा
ये लोग लाइलाज बीमारियों का इलाज करवाने के लिए एक बाबा के पास पहुंच रहे हैं. ये बाबा खुद को मां आदि शक्ति दुर्गा का भक्त पुजारी रामसिया कहलाना पसंद करता है. 65 वर्षीय बाबा रामसिया शर्मा मूल रूप से मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के भाड़ी गांव का निवासी है, और पिछले 20 वर्षों से घर के पास बनी मंदिर में अपना दरबार लगाता है, इसके दरबार मे हर रोज लोगों की भीड़ उमड़ती है . बाबा अपने दरबार मे लाइलाज बीमारियों के इलाज सहित पर्ची में लोगों की समस्या का निदान भी लिख देता है.
सच जानने पर्ची वाले बाबा के दरबार में पहुंची एबीपी की टीम
एबीपी न्यूज़ की टीम पड़ताल करने के लिए पर्ची वाले बाबा के दरबार मे जा पहुंची, जहां दरबार मे कई लोग अपनी बीमारियों के इलाज व समस्या का निवारण के लिए कतार में थे , टीम ने उन लोगों से बात की जो बाबा के दरबार मे कई वर्षों से आ रहें है लेकिन उनकी समस्या का निवारण आज तक नही हुआ, कुछ ऐसे भी लोग मिले जो पहली बार बाबा के दरबार में आए थे.
वहीं बैठे-बैठे बाहर के डॉक्टरों से इलाज कराने का दावा
शहडोल से बाबा के दरबार मे पहुंचे चंद्र शेखर सिंह ने अपनी पत्नी की समस्या को लेकर कहा कि बाबा ने बताया कि लीवर में समस्या है, इलाज के लिए बाबा ने बनारस के डॉक्टरों से संपर्क कराने की बात कही, बाबा ने चंद्रशेखर को कहा कि यही बैठे-बैठे मैं बनारस के डॉक्टरों से तुम्हारा इलाज करा दूंगा,, वहां जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, इसके लिए डॉक्टरों के नाम पर भी बाबा ने पैसे जमा करा लिए. चंद्रा नाम की एक महिला जो पिछले 6 वर्षों से मां नही बन पा रही थी उसका भी इलाजकरने का दावा पर्ची वाले बाबा ने कर डाला. महिला ने बताया कि बाबा ने बताया है कि गर्भाशय में अंडे नही बन पा रहे हैं, इसके लिए बाबा के दरबार मे लगातार आने को बोला है. जिससे समस्या का समाधान हो जाएगा .
दलालों से चलता है बाबा का पूरा कारोबार
बाबा के दरबार मे एबीपी न्यूज़ टीम को एक दलाल मिला, जिसने बताया कि वह कई गावों के लोगों को बीमारियों से ग्रसित लोगों को बाबा तक पहुंचाने का काम करता है. यानी बाबा के कारोबार का पूरा नेटवर्क दलालों से भी जुड़ा है.
डॉक्टरों तक है बाबा का कनेक्शन
सिंरौलीसे लेकर भोपाल, बनारस, लखनऊ ,जबलपुर जैसे बड़े शहरों के डॉक्टरों से बाबा का कनेक्शन सीधे जुड़ा हुआ है, बाबा के दरबार मे जब कोई गंभीर बीमारी से ग्रस्त इलाज कराने के लिए आता है तो बाबा डॉक्टरों से बात करता है और इलाज के लिए फोन से ही दवा लिखवा लेता है. बाबा डॉक्टरों के नाम पर भी लोगों से पैसे जमा करा लेता है.
215 रुपये में लगती है बाबा के पास अर्जी की पर्ची
बाबा के दरबार मे आए लोगों ने बताया कि बाबा तक पहुंचने के लिए सबसे पहले 215 रुपये की पर्ची कटती है, जिसमें बाबा समस्या का समाधान लिखता है. इसके अलावा समस्या निवारण और मन्नतें पूरी हो जाने पर भी भंडारे सहित अन्य तरह के दान भी बाबा करवाता है.
मंत्री से लेकर कलेक्टर तक की पर्ची दिखाई
बाबा की हकीकत जब एबीपी न्यूज़ टीम ने बाबा से जानने की कोशिश की तो बाबा ने एक रजिस्टर दिखाया ,जिसमे मंत्री से लेकर कलेक्टर तक के नाम की पर्ची लिखी हुई थी, बाबा ने बताया कि कई राज्यों से लोग दरबार मे पिछले 20 वर्षों से आ रहें है , लोगों की समस्या दूर हो रही है.
पर्ची लिखवाई तो सारी बातें झूठ निकलीं
पर्ची में लिखी बातें कितनी सही है यह जानने के लिए टीम ने बाबा से एक पर्ची लिखवाई, जिसमे पूछा गया कि हमारे वर्तमान और भविष्य के बारे में कुछ बताएं. बाबा ने पर्ची में लिखा, पर्ची में बाबा ने पारिवारिक स्थिति के बारे में लिखा जो कहीं भी सत्यता की कसौटी पर खरा नही उतरा, उसमे लिखी बातें पूरी तरह से गलत थी. जिससे साफ जाहिर होता है बाबा आस्था के नाम पर लोगों को छल रहा है.
ये भी पढ़ें :-Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में बनेगा नया रिकॉर्ड, लगने वाली हैं श्रद्धालुओं की 2 किमी लंबी लाइनें