MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत रेत माफियाओं (Sand Mafia) के खिलाफ देवास में रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई हुई है. खनिज विभाग (Mineral Department) ने 35 वाहनों को जप्त किया है. देवास (Dewas) की इस कार्रवाई से 15 साल का रिकॉर्ड टूट गया है.
कितने वाहन हुए जप्त
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पूरे मध्य प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में अलग-अलग प्रकार की कार्रवाई हो रही है. देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर खनिज विभाग ने ओवरलोडिंग और बिना रॉयल्टी के 35 डंपर जप्त किए हैं. इन्हें अलग-अलग थानों पर खड़ा करवाया गया है. 24 घंटे तक लगातार चली कार्रवाई ने पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
कहां कहां हुई है कार्रवाई
खनिज अधिकारी आरिफ खान ने बताया कि खातेगांव, कन्नौद, भोरासा, सोनकच्छ, धनतलाव सहित एक दर्जन स्थानों पर अचानक छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान पकड़े गए डंपर को अलग-अलग पुलिस थानों पर पुलिस सुरक्षा में खड़ा करवाया गया. अट्ठारह डंपर कन्नौद थाने में खड़े किए गए हैं जबकि नौ गाड़ी खातेगांव, पांच हाटपिपलिया और एक भौरासा थाने में खड़ी की गई है. सभी वाहनों पर लाखों रुपए का जुर्माना किया जाएगा.
कितना प्राप्त होगा राजस्व
खनिज अधिकारी आरिफ खान में बताया कि देवास एसपी डॉ शिव दयाल सिंह की ओर से कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त बल मुहैया कराया गया था. खनिज निरीक्षक रमेश सोलंकी और राजकुमार बराठे के साथ मिलकर 24 घंटे लगातार कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के जरिए 40 लाख रुपए से ज्यादा का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
Yogi 2.0 Cabinet Meeting: सीएम योगी के नए कैबिनेट की पहली बैठक खत्म, जानें क्या कुछ चर्चा हुई?