Gwalior Regional Industry Conclave 2024: मध्य प्रदेश की तीसरी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन ग्वालियर में होने जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि कभी डाकुओं के लिए पहचाने जाने वाले चंबल के बीहड़ में डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ा निवेश आ सकता है. ग्वालियर की रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में ढाई हजार से ज्यादा निवेशकों के शामिल होने की भी उम्मीद जताई जा रही है.
मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार उज्जैन और जबलपुर के बाद अब ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन कर रही है, जिसमें ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में बड़े निवेश के प्रस्ताव आ सकते हैं. सरकार की ओर से यहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट, आईटी, पर्यटन सहित कई प्रकार के उद्योगों में निवेश के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है.
CM मोहन यादव के आगे पेश होंगे प्रस्ताव
रीजनल इंडस्ट्रीज कांक्लेव बुधवार को ग्वालियर के राजमाता विजय राजे सिंधिया कृषि विद्यालय परिसर में होने जा रहा है, जिसकी तैयारी हो चुकी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसमें प्रमुख रूप से शामिल हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इस इन्वेस्टर समिट में चंबल के बीहड़ में डिफेंस सेक्टर से जुड़े बड़े उद्योग की सौगात मिल सकती है.
सिंधिया ने भी उद्योगपतियों को किया आमंत्रित
इस रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित सरकार के कई मंत्री शामिल होने जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार भी प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने उज्जैन और जबलपुर के बाद ग्वालियर में इन्वेस्टर समिट के आयोजन का आग्रह मुख्यमंत्री से किया था, जिसके बाद सीएम ने ये आयोजन रखा है. उन्हें आशा है कि उससे ग्वालियर-चंबल संभाग के औद्योगिक विकास को पंख लगेंगे.
उद्योगपतियों से होगी वन टू वन चर्चा
ग्वालियर में आयोजित इस कंक्लुजन इन्वेस्टरों से विभागों के प्रमुख सचिव अलग-अलग टेबल पर चर्चा करेंगे. इसमें देश ही नहीं, बल्कि विदेश के प्रतिनिधि भी शामिल होने के लिए आ रहे हैं. इनमें कनाडा, ताइवान, नीदरलैंड, जांबिया आदि देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: अभिनेत्री करीना कपूर ने HC के नोटिस का दिया जवाब, किताब 'प्रेगनेंसी बाइबिल' विवाद से जुड़ा मामला