Regional Industry Conclave Sagar: सागर में आज (शुक्रवार, 27 सितंबर) रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में देश के पांच दर्जन से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल हुए हैं. इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा करेंगे. यहां भी बड़े निवेश को लेकर दावे किए जा रहे हैं.
उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर के बाद सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज किया. यह आयोजन जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी ग्राउंड पर आयोजित किया गया है, जिसकी तैयारी में जनप्रतिनिधियों ने दो हफ्ते से अधिक का वक्त लगाया है.
इस आयोजन में देश-विदेश के साढ़े चार हजार से ज्यादा उद्योगपतियों ने अपना पंजीयन कराया है, जिनमें 60 बड़े उद्योगपति भी शामिल है. कार्यक्रम को लेकर केवल पीटीसी ग्राउंड ही नहीं बल्कि संभागीय मुख्यालय सागर शहर में बड़े पैमाने पर सजावट की गई है.
इन उद्योगों को बढ़ाने पर सरकार का फोकस
वैसे तो इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों की मंशा के अनुरूप निवेश की संभावना रहती है, मगर सरकार की ओर से कुटीर उद्योग पर्यटन, खनिज, फूड प्रोसेसिंग टेक्सटाइल, आईटी के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उद्योगपतियों से अलग-अलग टेबल पर चर्चा करेंगे.
आयोजन के बाद सरकार करेगी निवेश प्रस्ताव की घोषणा
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आयोजन के पास मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार निवेश प्रस्ताव की घोषणा की. इस आयोजन में प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए. आयोजन के दौरान उद्योग के लिए आवंटित भूमि और कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन भी किया गया.
ये भी पढ़ें: MP: BJP सदस्यता अभियान को लेकर जुबानी जंग, कांग्रेस बोली- 'ढाई करोड़ से ज्यादा वोट...'