Madhya Pradesh News: कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रोन के खतरे के बीच नए साल के पहले दिन यानी आज से मध्य प्रदेश में किशोरों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. कोविन एप पर 15- 18 साल के किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है. मध्य प्रदेश स्कूल एजुकेशन विभाग के मुताबिक 3 जनवरी से स्पॉट रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन शुरू कर दी जाएगी.


आईएमसी कमीश्नर प्रतिभा पाल ने कहा कि इंदौर में अगले 10 जनवरी तक करीब 2. 25 लाख किशोरों के वैक्सीनेशन किए जाने की उम्मीद है. उन्होंने सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों से स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वैक्सीनेशन अभियान में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि स्कूल में सौ फीसदी वैक्सीनेशन कराने की जिम्मेदारी स्कूल प्रिंसिपल है, इसलिए उनसे सहयोग की अपील की जा रही है. वहीं भोपाल में डीईओ नितिन त्रिपाठी ने कहा कि सभी स्टाफ को निर्देश दे दिए गए हैं कि जितने भी बच्चे वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं सभी का वैक्सीनेशन किया जाए. उन्होंने कहा कि इसके लिए 132 सरकारी स्कूलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.


एक टीम पर 200 किशोंरों की जिम्मेदारी


एक मेडिकल टीम पर 200 बच्चों के टीकाकरण की जिम्मेदारी रहेगी. यह कहना है भोपाल के कलेक्टर अविनाश लावनिया का. भोपाल में 1.13 लाख छात्रों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है. कलेक्टर अविनाश लावनिया ने कहा कि हर स्कूल में वैक्सीनेशन के लिए तीन रूम की व्यवस्था करनी होगी. एक रजिस्ट्रेशन, एक वेटिंग रूम और एक वैक्सीनेशन के लिए होगा, जहां इस आयु सीमा में आने वाले सभी किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा. 


इसे भी पढ़ें :


Jabalpur News: जबलपुर पुलिस ने एक साल में खोज निकाले गायब हुए 611मोबाइल, जानिए साइबर ठगों से कितने रुपये पुलिस ने वापस दिलाए


Ujjain News: नए साल के पहले दिन बिना भक्तों के हुई महाकाल की भस्म आरती, महामारी की समाप्ति के लिए हुई प्रार्थना