MP News: अगर आपकी आयु 18 साल है तो आप बन सकते हैं वोटर, कहां और कैसे करें अपल्पाई, पूरी जानकारी यहां पढ़ें
Jabalpur News : ऑफलाइन आवेदन करने वाले युवा अपने पास के मतदान केंद्र में बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट htpp://www.nvsp.in पर जाकर न्यू वोटर एप्लाई पर क्लिक कर सकते हैं.
जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची (Voter List) में जोड़े जा रहे हैं. एक जुलाई 2022 या उससे भी पहले जिन भी युवाओं की उम्र 18 साल हो चुकी है,वे अब मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वा सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) दोनों तरह की सुविधा है. आप अपनी सुविधानुसार यह काम कर सकते हैं.
नए मतदाता बनाने का काम कब से शुरू हुआ है
इसके लिए निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही विकल्प दिए हैं.यह कार्य 1 अगस्त से शुरू हुआ है, लेकिन जानकारी के अभाव में अभी कम आवेदन किए जा रहे हैं.इस अभियान के लिए मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग भोपाल में आयोजित की गई थी.जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है वे युवा, मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के पात्र हो गए हैं.ऐसे युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है.
ऐसे युवा भारत सरकार की वेबसाइट htpp://www.nvsp.in पर जाकर न्यू वोटर एप्लाई पर क्लिक कर सकते हैं. यहां पर उनके सामने फॉर्म 6 खुलकर आएगा जिसमें सभी जानकारियाँ भरनी होंगी.इसके बाद उनका वोटर आईडी कार्ड उनके पते पर पहुँच जाएगा.यह बिल्कुल नया वोटर आईडी कार्ड होगा जिसमें कई नए फीचर शामिल किए गए हैं.यह कार्ड फिलहाल नए मतदाताओं को ही मिल रहा है.इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन पोर्टल से भी आवश्यक जानकारी ली जा सकती है.
ऑफलाइन नाम जुड़वाने के लिए कहा संपर्क करें
वहीं,ऑफलाइन आवेदन करने वाले युवा अपने पास के मतदान केंद्र में बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं.प्रदेश के सभी संभागों से मास्टर ट्रेनर पिछले दिनों भोपाल गए थे. वहां उन्हें इस काम का प्रशिक्षण दिया गया था. मास्टर ट्रेनर 6 और 7 अगस्त को संभाग स्तर पर बीएलओ और उप जिला निर्वाचन अधिकारी को इसका प्रशिक्षण देंगे.
यह भी पढ़ें