(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Politics: प्रेम विवाह करने वाली महिला को जबरन उठा ले गए परिजन, दिग्विजय सिंह ने बताया 'लाडली बहना' पर अत्याचार
MP News: शुजालपुर में प्रेम विवाह के बाद दो परिवारों के बीच पैदा हुए विवाद अब राजनीति का मुद्दा बन गया है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले को लाडली बहना पर अत्याचार बताया है.
Ujjain News: शुजालपुर में पिछले दिनों प्रेम विवाह के चलते दो परिवारों के बीच चल रहे विवाद में मारपीट का रूप ले लिया था. गांव की सड़क पर मारपीट और महिला को जबरन ले जाने का वीडियो भी वायरल हुआ. इस मामले को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उठाते हुए स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के इलाके में लाडली बहना पर अत्याचार बताते हुए निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
प्रेम विवाद करने वाली महिला को परिजन उठा ले गए
शुजालपुर पुलिस ने बताया कि राजगढ़ जिले के पचोर निवासी शिवानी नाम की महिला भोपाल के एक निजी अस्पताल में नर्स है. उसकी पहचान शुजालपुर के समीप स्थित ग्राम भीलखेड़ा में रहने वाले सतीश विश्वकर्मा के साथ हो गई. इसके बाद उन्होंने 2022 में विवाह कर लिया.इस विवाह से सतीश के परिवार वाले तो खुश थे लेकिन शिवानी के परिवार वालों ने सबक सिखाने की धमकी दी थी. इसी धमकी से भयभीत होकर सतीश और शिवानी भोपाल में रहे थे.बताया जाता है कि वह कुछ समय पहले ही दिन खेड़ा में आकर रहने लगे थे.
इस बात की जानकारी लगने के बाद शिवानी के परिवार वालों ने हथियारों से लैस होकर बेलखेड़ा पहुंचे और शिवानी को जबरन उठाकर ले गए. इस दौरान शिवानी के पिता राधेश्याम, प्रेम, घनश्याम, लखन, शिवम, सुमित ने जमकर हंगामा मचाया. इस घटना के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए. उन्होंने 3 लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने दी मुद्दे को हवा
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस मुद्दे को उठाया. इसके बाद से यह पूरे मध्य प्रदेश में सुर्खियां बटोर रहा है.इस मामले में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह का कहना है कि यदि कोई अपराध घटित होता है तो पुलिस अपना काम करती है.कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए छोटे-छोटे पारिवारिक मामलों को भी बढ़-चढ़कर बता रही है.कांग्रेस कार्यकाल में महिलाओं पर अत्याचार के मामले सभी ने देखें हैं.
महिला वोट बैंक पर पूरा फोकस
मध्य प्रदेश की राजनीति में हमेशा से महिलाओं पर अत्याचार को विपक्ष मुद्दा बनाता रहा है. लेकिन यह पहली बार देखने में को मिल रहा है कि महिला वोट बैंक पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों का विशेष फोकस है.एक तरफ जहां बीजेपी सरकार लाडली बहना योजना के जरिए महिलाओं को 1000 प्रति महीना दे रही है,वहीं कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के जरिए 1500 प्रतिमाह देने का वादा किया है. इन सब के बीच महिलाओं से जुड़े छोटे-छोटे मामलों को पूरे प्रदेश में उठाया जा रहा है.इससे स्पष्ट है कि इस बार विधानसभा चुनाव महिला वोट बैंक पर पूरा केंद्रित है.
ये भी पढ़ें
Ujjain News: युवती से मारपीट पर युवक ने दी धमकी- 'निकाल कर दिखाओ महाकाल की सवारी', FIR दर्ज