MP Weather News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सोमवार को भी लू (LU) जारी रही, क्योंकि राज्य के कई हिस्सों में औसत तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को या तो छू गया या पार कर गया, जिससे लोग दिन के समय घरों के अंदर रहने को मजबूर हो गए.
चल रही है लू
दरअसल, खजुराहो, नर्मदापुरम, राजगढ़, दमोह, खंडवा, खरगोन और नौगांव जैसे स्थानों में अधिकतम तापमान सोमवार को 43 डिग्री सेल्सियस को छू गया, जबकि छिंदवाड़ा, रीवा, सीधी, गुना, राजगढ़, दमोह, सागर, सतना, जबलपुर और ग्वालियर में लू जारी रही. मौसम विभाग के अनुसार, चार प्रमुख शहरों - भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा अधिक दर्ज किया गया.आईएमडी के भोपाल कार्यालय के मौसम विज्ञानी पी.के. साहा ने कहा कि राजस्थान और गुजरात से राज्य में आने वाली शुष्क हवाओं के कारण लू चल रही है. अगले चार दिनों तक इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना है.
MP Politics: मिशन 2023 की तैयारी में जुटी कांग्रेस, एक साथ नजर आए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह...जानें बड़ी बात
मौसम विभाग ने रविवार को जारी किया था अलर्ट
रविवार को मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, छतरपुर, दमोह, राजगढ़, धार, खंडवा, खरगोन, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम और शाजापुर जैसे स्थानों के लिए लू का अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने पड़ोसी राज्यों से आ रही गर्म हवाओं के चलते प्रदेश में दिन का तापमान बढ़ने के आसार व्यक्त किए हैं. अगले 24 घंटे में दिन के तापमान में बढ़ोतरी और लू के आसार रहेंगे. राजस्थान से नजदीक होने के कारण ग्वालियर-चंबल संभाग में दिन में गर्मी बढ़ेगी और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा, जिसके चलते लू के आसार व्यक्त किए गए हैं. अप्रैल में राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं के कारण इंदौर सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश के तापमान में असर होगा. इंदौर में अप्रैल के दूसरे सप्ताह में तेज में गर्मी तेज हो सकती है.
यह भी पढ़ें-