Bhopal Weather Forecast: मध्य प्रदेश में इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है. लेकिन इस बीच राज्य में गर्मी से राहत की खबर आई है. राजधानी भोपाल में तेज हवाओं और काले बादलों के चलते यहां दिन के तापमान में कमी देखने को मिली है. भोपाल में दिन का तापमान सामान्य से नीचे आ गया है. राज्य के अन्य हिस्सों में भी गर्मी में मामूली राहत देखी गई. मौसम विभाग के मुताबिक यह ज्यादा दिन नहीं टिकेगी और आने वाले दिनों में तापमान फिर से बढ़ना शुरू हो जाएगा.


आने वाले दिनों में राज्य के तापमान में होगी वृद्धि 
भोपाल क्षेत्र के मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश में एक चक्रवात चल रहा है और मध्य प्रदेश के माध्य से विदर्भ से तमिलनाडु के बीच एक ट्रफ रेखा है. एक और ट्रफ रेखा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से होते हुए पंजाब और मणिपुर के बीच चल रही है. अधिकारियों ने कहा कि गरज के साथ में हवाएं अगले दो दिनों के लिए राज्य के कुछ हिस्सों में चलेंगी और जबकि मौसम साफ होने के बाद राज्य के तापमान में वृद्धि होगी.


Watch: तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, कहा- 'जब बंदर के हाथ में...'


दिन का तापमान सामान्य,रात का ज्यादा  
बता दें कि भोपाल में गुरुवार को दिन का तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य तापमान है. जबकि शहर में रात का तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी में हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी थी और हवा की औसत गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा चल रही थी. इन हवाओं ने ही भोपाल वासियों को गर्मी से निजात दिलाई है. 


जबकि राज्य में सबसे ज्यादा तापमान राजगढ़ जिले में 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. शुक्रवार को भोपाल के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि यहां आसमान साफ ​​रहेगा और शहर में ड्राई मौसम रहेगा.


Jabalpur News: खाद्य तेल के जमाखोरों पर कार्रवाई, ढाई करोड़ से ज्यादा का तेज जब्त, यहां जाने किसके यहां मिला कितना तेल