Republic Day 2022: मध्य प्रदेश के इंदौर में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेहरू स्टेडियम में परेड की सलामी लेने के साथ-साथ ध्वजारोहण कर प्रदेश की जनता को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कईं घोषणाएं भी की और 2 करोड़ घरों तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य और 2 लाख नौकरियों के अवसर पैदा करने के लिए उद्योगों को बढ़ावा दिए जाने की बात कही. इस मौके पर नेहरू स्टेडियम को सुंदर रूप में तैयार किया गया था.

 

बीएसएफ बैंड की धुन के साथ ही समारोह में आकर्षक मार्चपास्ट निकाला गया. परेड में जिला पुलिस बल, पीटीसी होमगार्ड, फायर ब्रिगेड और ट्रैफिक पुलिस के जवानों द्वारा भी परेड निकाली गई. पूरे ग्राउंड में राज्य शासन द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं की सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई. नगर निगम द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यों को झांकियों में दर्शाया गया. आवासी योजना, नगर विकास, जल संरक्षण सहित एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा आत्मनिर्भर भारत की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई.

 

रोजगार को लेकर सीएम शिवराज ने दिया बड़ा बयान

 

कोरोना महामारी के समय इंदौर में बनाए गए देश के दूसरे सबसे बड़े कोविड-19 सेंटर, इंदौर विकास प्राधिकरण के माध्यम से कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, संस्कृतिक विभाग और शहीदों पर आधारित झांकियां भी निकाली गईं. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि 2 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ ही आने वाले समय में 1 लाख नौकरियां सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में उत्पन्न की जाएगी.

 

बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा एमपी

 

उन्होंने इंदौर को स्टार्टअप के क्षेत्र में, जैविक खेती में संभावना बढ़ाने, प्राकृतिक आपदा में हुए फसलों के नुकसान के लिए किसानों के खाते में राशि के ट्रांसफर के कार्य में तेजी लाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की पूर्ति के लिए एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगभग बनकर तैयार हो चुका है. ओंकारेश्वर बांध पर फ्लोटिंग सोलर प्लांट बनाकर बिजली उत्पन्न की जाएगी ताकि प्रदेश बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके. इस मौके पर गणमान्य लोग भी मौजूद थे.

 

ये भी पढ़ें-